मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
सवाई माधोपुर। राजस्थान प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक सवाई माधोपुर के उत्सव गॉर्डन में आयोजित की गई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में विचार विमर्श करते पदाधिकारी गण
विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई राज्य सरकार से >>>
महासंघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व मे संगठन के जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी व सदस्यों ने सवाई माधोपुर के उत्सव गॉर्डन में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिला शैक्षिक सम्मेलन आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के साथ भेदभाव को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि राजस्थान सरकार समय रहते हुए शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर समुचित समाधान करें। इस बात को लेकर महासंघ ने सरकार के नाम से समाधान करने कीकी मांग की गई।

महासंघ ने वर्ष 2015 से बना नये नियम का किया विरोध >>>
गौरतलब है कि संस्कृत शिक्षा विभाग में पदोन्नति में स्नाकोत्तर मे 48 % से अधिक प्राप्तांक होने पर ही व्याख्याता अथवा प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति दिए जाने के नियम बनाया गया था। महासंघ ने सरकार का नया नियम संविधान विरोधी होने से पुरजोर विरोध किया गया। प्रेस विज्ञप्ति बताया गया कि ऐसा नियम सामान्य शिक्षा विभाग या अन्य विभाग में नहीं होने व वर्ष 2015 से ही यह नया नियम हठधर्मिता से बनाए जाने के कारण पूरे शिक्षक समाज में असंतोष व्याप्त है। अतः राज्य सरकार द्वारा इस नियम को शीघ्र प्रभाव से हटवाकर 48% के नियम के कारण पदोन्नति से वंचित शिक्षको की 2015 से रिव्यू पदोन्नति करवाने की पुरजोर मांग की गई।

महासंघ की बैठक में पहुंचे सभी लोगों का किया भव्य स्वागत >>>
प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि महासंघ के जिला महासचिव भामाशाह बृजेश मीणा द्वारा भोजन की व्यवस्था एवं सीमा महेन्द्र मीणा सरपंच सेलू द्वारा जिला शैक्षिक सम्मेलन मे बैग वितरण किया गया।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित >>>
जिला शैक्षिक सम्मेलन में महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सेवलिया , चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक प्रभारी हरिमोहन वर्मा, जिला प्रवक्ता संदीप इंदौरिया, जिला महासचिव बृजेश मीणा, शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह सहित हजारों शिक्षकों के साथ साथ एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने बढ चढकर भाग लिया व शिक्षकों को संबोधित करके मार्ग-दर्शन किया।

