मीणा की छापेमारी से मचा हड़कंप :: नकली बीज बेचने पर लगाई रोक

0
94


मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

हनुमानगढ़। जन-जन के हृदय सम्राट राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा की भगवान शिव की तरह तीसरी आंख खुलने से नकली बीज तैयार करने वाली फैक्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है।



नकली बीज के 1 लाख 70 हजार बैग सीज >>>

गौर तलब है कि कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने शनिवार को हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में स्थित स्टार एग्री फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई। फैक्ट्री में बीज की मैन्युफैक्चरिंग, ग्रेडिंग और प्रोडक्शन का काम तमिलनाडु के नाम पर दिखाया जा रहा था, जबकि सारा काम संगरिया में हो रहा था। छापेमारी के दौरान करीब 40 हजार गेहूं के बीज के थैले और कुल 1 लाख 70 हजार बैग सीज किए गए। मंत्री के निर्देश पर बीज की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई और गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लिए गए।



किसानों के हितों की रक्षा के लिए होती रहेगी ऐसी कार्रवाई >>>

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाकी जाएगी।
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हनुमानगढ़ में प्रमाणिक बीज तैयार करने को लेकर आवंटित खेतों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद मंत्री ने मीडिया को बताया था कि कुछ महीने पहले श्रीगंगानगर में मैंने नकली बीज निर्माता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद बीज निर्माता फर्मों ने जांच पर सवालिया निशान लगाया था। उन्हीं के जवाब तलाशने के लिए मैं यहां आया हूं। मंत्री ने मीडिया के सामने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि हकीकत यह है कि कंपनियां खेतों की बजाय कागजों में प्रमाणिक बीज तैयार कर रही है।



और तेज होगा “नकली पर नकेल” का अभियान >>>

हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कृषि मंत्री डॉ अरुण लाल मीणा ने बताया कि कृषक भाइयों की समस्याओं एवं उनकी युक्तिसंगत अपेक्षाओं से प्रेरित होकर प्रदेश में प्रवर्तित “नकली पर नकेल” अभियान को और तेज कर कृषक समुदाय राहत पहुंचाई जाएगी। अंत में कृषि मंत्री ने क्षेत्रीय कृषक समाज द्वारा प्रदत्त असीम स्नेह, अनुपम आदर तथा आत्मीय आतिथ्य के लिए हृदयतल से कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here