आधी रात को नकली पर नकेल लगाने पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा

0
76


मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

बीकानेर। आधी रात को नकली पर नकेल लगाने पहुंच गए राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा। जी हां, यह बात पूरी सौलह आने सही है।



दोनों फैक्ट्रियों को सील करने के निर्देश >>>

गौर तलब है कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार देर रात बीकानेर के कोलायत में स्थित उर्वरक (खाद) फैक्ट्रियों में छापेमारी की। इस दौरान 2 फैक्ट्रियों से 64 हजार नकली खाद के बैग कब्जे में लिए गए। दोनों फैक्ट्रियों को सील करने के निर्देश भी मंत्री ने दिए। कार्रवाई के बाद मंत्री ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि यह नकली खाद नेपाल तक सप्लाई किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान मंत्री के साथ विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। रविवार को रात करीब 10 बजे मंत्री मीणा पहले नाल बाइपास पहुंचे। यहां उन्होंने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मदनलाल और अन्य अधिकारियों को बुलाया। उनके साथ गजनेर थाना क्षेत्र के खारी गंगापुरा गांव में पहुंचे। यहां एक फैक्ट्री से 24 हजार बैग खाद के कब्जे में लिए।
इसके बाद कोलायत के सांखला फांटे से 3 किलोमीटर दूर स्थित एक फैक्ट्री में भी पहुंचे। यहां भी मिलावट की शिकायत मिली थी। यहां से 40 हजार बैग खाद के कब्जे में लिए गए। 64 हजार बैग में उर्वरक के साथ ही मिट्टी मिलाई हुई थी।



खाद में मिला रहे थे मिट्टी >>>

मीडिया से रू-ब-रू होते हुए मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मिट्टी की मिलावट करने के बाद ये उर्वरक राजस्थान के कई जिलों में पहुंचाई जा रही है। इससे धरती बंजर हो रही है। नेपाल तक इसकी सप्लाई की जा रही है। मीणा ने दोनों फैक्ट्रियों को सील करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने यहां का सारा रिकॉर्ड भी लिया है, ताकि यहां रखी उर्वरक की जांच की जा सके।



बीकानेर में पहले भी कर चुके हैं छापेमारी >>>

आपको बता दे, जुलाई में भी कृषि मंत्री मीणा अचानक बीकानेर आए थे। मीणा के निर्देश पर यहां बीछवाल में किराए के गोदामों पर छापा मारा गया था। 20 जून को संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण) कृषि आयुक्तालय के निर्देश पर पहले निरीक्षकों ने कार्रवाई की। बाद में खुद मंत्री मौके पर पहुंच गए और बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में छापामारी की थी।



श्रीगंगानगर और अलवर में भी कार्रवाई >>>

मजे की बात यह है कि बीकानेर के अलावा मंत्री किरोड़ी ने 1 दिन पहले श्रीगंगानगर में छापेमारी की कार्रवाई की थी। इससे पहले अलवर में भी कुछ फैक्ट्रियों की छानबीन की थी। 25 सितंबर को अलवर में अचानक उमरैण में योगेश खाद बीज भंडार पर पहुंच गए। वहां के किसानों की शिकायत थी कि दुकानदार 2 कट्टे खाद के साथ 950 रुपए का अतिरिक्त सामान देने को बाध्य करता है। डॉ. किरोड़ी ने सीधे दुकान पर पहुंचकर दुकानदार से सवाल-जवाब किए थे।

तत्काल रोक लगाई बिक्री पर >>>

बीज कंपनियों के रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी पाई 28 सितंबर को श्रीगंगानगर जिले के रावला और घड़साना मंडियों में नकली बीज और खाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान बीज कंपनियों के रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी पाई गई थी। उनकी बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई थी। मंत्री किरोड़ी दोपहर घड़साना कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। यहां रीको स्थित दीपक सीड्स पर भी छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान कंपनी के पास किसी भी तरह का रिकॉर्ड नहीं मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here