मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। गुजरात दौरे पर आए राजस्थान के पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने 30 सितंबर को गांधीनगर राजभवन में राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने सभी पत्रकारों से रूबरू होते से परिचित हुए।

राज्यपाल ने प्राकृतिक कृषि मिशन को जन-जन तक पहुँचाने का किया आह्वान >>>
इस यात्रा के दौरान, प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी), राजस्थान के उप निदेशक श्री धर्मेश भारती ने राज्यपाल को प्रतिनिधिमंडल द्वारा गुजरात के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों और विकास परियोजनाओं के दौरे के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने उप निदेशक श्री धर्मेश भारती द्वारा प्रेस प्रतिनिधिमंडल का कुशल नेतृत्व एवं अथक प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाएं साबित हो रही हैं मील का पत्थर >>>
गौर तलब है कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के पत्रकारों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं, भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों और राज्य में लागू की जा रही योजनाओं से रूबरू कराना था। राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत ने प्रतिनिधिमंडल को गुजरात में विद्या समीक्षा केंद्र, सेमीकंडक्टर परियोजना और बुलेट ट्रेन जैसे प्रगतिशील कार्यों की जानकारी दी।
राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान >>>
इसके साथ ही, राज्यपाल ने राजस्थान के प्रेस प्रतिनिधिमंडल से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्राकृतिक कृषि मृदा की उर्वरता के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मिलेगा जैविक खेती को बढ़ावा >>>
पत्रकारों ने अपने क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। यह यात्रा दोनों राज्यों के बीच सूचनाओं और अनुभवों के आदान-प्रदान की दिशा में एक सकारात्मक कदम था।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल पत्रकार >>>
इस प्रतिनिधिमंडल में फर्स्ट इंडिया से सुश्री रचना सिंह, जन टीवी से श्री योगेंद्र शर्मा, राजस्थान चौक से श्री अंकित तिवारी, पंजाब केसरी से श्री विशाल सूर्यकांत, राजस्थान पत्रिका से श्री अश्विनी भदौरिया, दैनिक नवज्योति से श्री सौरभ पंथारी, हिंदुस्तान समाचार से श्री ईश्वर बैरागी, जी टीवी से सुश्री नेहा जोशी, समाचार जगत से श्री राजेश शर्मा, टीवी 18 से श्री रोशन शर्मा, प्रातःकाल से श्री कुश गोयल, भास्कर डिजिटल से श्री शिवम ठाकुर और हुकुमनामा से श्री वैभव लोढ़ा शामिल थे। पत्र सूचना कार्यालय से श्री धर्मेश भारती एवं श्री छविकांत शर्मा शामिल थे।

