राजस्थान हाईकोर्ट में सुसाइड से मचा हड़कंप : हर कोई अचंभित

0
282
Oplus_131072

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में शुक्रवार सुबह एक संविदाकर्मी ने सुसाइड कर लिया। हाईकोर्ट परिसर में सुसाइड की घटना से हर कोई अचंभित हो रहा है।


राजस्थान हाईकोर्ट की इतिहास की पहली घटना :-
गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली घटना है जब कोई कर्मचारी सुसाइड करके अपनी जीवन लीला समाप्त किया हो। मृतक का शव हाईकोर्ट परिसर के थर्ड फ्लोर पर एक कमरे में लटका मिला। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांदीकुई के रहने वाले मनीष सैनी ने सुसाइड किया है। वह पिछले काफी समय से राजस्थान हाईकोर्ट में संविदा पर काम कर रहा था।


शुक्रवार सुबह 8 बजे आया था संविदा कर्मचारी :-
पुलिस को वहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि मनीष सैनी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रोज की तरफ काम पर हाईकोर्ट आया था। हाईकोर्ट के बी-ब्लॉक स्थित थर्ड फ्लोर पर अपील सेक्शन के कमरे में मनीष ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहां कार्यरत कर्मचारियों के आकर देखने पर कमरे के अंदर मनीष का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।


FSL टीम लगी सबूत जुटाने में :-
घटना की सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर तुरंत FSL टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने मृतक मनीष के परिजनों को भी सुसाइड की सूचना देकर जयपुर बुलाया है। मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को दे दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here