मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकिया को देख कर हर कोई दंग रह गया। यह वाकिया जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के बाहर का है, जहां एक कुत्ता इंसान के कटे हुए पैर के पंजे को बड़े चाव से खा रहा था।
जी हां, यह कड़वा सच जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के गेट नंबर 2 के सामने गुरुवार शाम 6:00 बजे की बात है। देखने वाले लोग तो यह देखकर हैरान हो रहे थे कि क्या हो गया हमारे सिस्टम को, जहां मानव मानवीय मूल्य को ही भूल गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुत्ता हॉस्पिटल के अंदर से ही कटा हुआ पैर का पंजा लेकर आया था। 4 महीने में यह दूसरा मामला है, जब कुत्ता इंसानी शरीर के कटे हुए अंग को खुले में लेकर घूमता और नोचता हुआ दिखाई दिया।
पंजा कहां से आया, इसकी जांच करवा रहे हैं – डॉ. अनुराग धाकड़
मामला हाइलाइट होने पर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ का कहना है कि कुत्ते के पास मानव अंग मिलने की सूचना मिली है। ये एसएमएस की मैन बिल्डिंग के सामने का बताया जा रहा है। प्रशासन इसकी जांच करवा रहा है कि ये आया कहां से है। हमारे यहां नियम है कि मानव अंग को डिस्पोजल के लिए मॉच्र्युरी में रखवाया जाता है और फिर इसे साइंटिफिक तरीके से डिस्पोज किया जाता है।
घटना के 15 घंटे बाद भी जानकारी नहीं जुटा पाया अस्पताल प्रशासन :-
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि घटना के 15 घंटे बाद भी एसएमएस अस्पताल प्रशासन कटे पंजे के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाया है। कुत्ते के हॉस्पिटल में गेट नंबर 2 तक पंजा लेकर आना बड़ी बात है, क्योंकि इससे कई मीटर दूर तक ऑपरेशन थिएटर नहीं है। ऑपरेशन थिएटर भी मेन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर है। अब प्रशासन सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच करने की तैयारी कर रहा है।
एसएमएस अस्पताल की ऐसी ही लापरवाही 4 महीने पहले भी आई थी सामने :-
गौरतलब है कि इससे पहले भी 23 जून को ट्रॉमा सेंटर में ऐसा ही एक मामला हुआ था। तब एक कुत्ता मुंह में एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ लेकर घूमता दिखा था। हॉस्पिटल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट बाद कुत्ते के मुंह से हाथ रिकवर कर लिया था। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तब जांच में सामने आया था कि थ्रेसर में आने के कारण एक व्यक्ति का का हाथ कोहनी के पास से कट गया था। इस पर परिजन उसे एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में लेकर आए। यहां डॉक्टर्स ने मेडिकल इश्यू बताया और हाथ नहीं लगने की बात कही। इसके बाद मरीज के साथ आए परिजन ने हाथ को बिना किसी को सूचित किए हॉस्पिटल के बाहर डस्टबिन में फेंक दिया था। अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरतने पर एक वार्ड बॉय को हटा दिया था।
क्या है खराब अंगों के निस्तारण करने का प्रावधान :-
डॉक्टरों के मुताबिक हॉस्पिटल में अगर कोई मरीज का अंग खराब होने पर काटा जाता है तो उसके निस्तारण की एक प्रक्रिया होती है। उसे मॉर्च्यूरी में रखवाया जाता है। बाद में उसे साइंटिफिक पद्धति से निस्तारित किया जाता है। परंतु एसएमएस अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से अक्सर देखने में आया है कि यहां का स्टाफ इसे डस्टबिन में फेंक देता है। फिर इसे बायोवेस्ट कचरा डिपो में डंप कर दिया जाता है। इस कारण कई बार कुत्ते इस तरह के मानव अंगों को लेकर हॉस्पिटल परिसर में इधर-उधर घूमते रहते हैं।
ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगना जरूरी :-
यह कहना गलत ना होगा कि मानव के अंगों को यदि जानवर नौचता हुआ दिखाई दे तो यह मानवीय मूल्यों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है। ऐसी स्थिति में प्रशासन को तुरंत लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, तब जाकर ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।
वैर PNB में व्याप्त असुविधाओं को लेकर भाजपाq जिला व्यापार प्रकोष्ठ ने PNB मुख्य प्रबंधक के नाम दिया ज्ञापन
आज भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कस्बा वैर के PNB में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य प्रबन्धक PNB मण्डल भरतपुर के नाम PNB शाखा प्रबन्धक वैर को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में व्यापारी व आमजन की सुरक्षा व शाखा में स्टाफ कमी एवं विभिन्न असुविधाओं को जल्द से जल्द बेहतर करने का हवाला दिया गया । बता दें इसी बैंक परिसर में पूर्व में डकैती व व्यापारी के थैले से 50000 पचास हजार रूपये पार हो चुके हैं,इस सबके बावजूद शाखा में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है । इसे लेकर व्यापारी व आमजन में भारी रोष है । ज्ञापन देते समय भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,व्यापार महासंघ वैर अध्यक्ष शिवप्रकाश जिंदल,महामंत्री महेश गोयल,परचून किराना संघ महामंत्री हेमन्त गर्ग,रेडीमेड फुटवीयर संघ के पुष्पेंद्र चौधरी,योगेंद्र शर्मा,नीरज सिंघल लखनपुर,धनराज धाकड़ आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।
शशिकांत जी खबर प्रकाशित कराने के लिए आपकी आईडी और घटना की फोटो भेजें।
Comments are closed.