रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
खाटू नगरी से विशेष रिपोर्ट। कलयुग के भगवान खाटू श्याम के दरबार में मंगलवार को खाटूधाम में आज 5 लाख भक्त पहुंचेंगे।
गौर तलब है कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्याम प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की। ग्रीन और गोल्डन थीम पर सजा बाबा श्याम का दरबार सजाया गया।
बाबा श्याम का आज जन्मोत्सव –
आपको बता दें, राजस्थान की सीकर जिले की खाटू नगरी में विराजे बाबा श्याम का आज जन्मोत्सव है। देश-दुनिया से खाटू पहुंच रहे करीब 5 लाख भक्त दिनभर में बाबा का दर्शन करेंगे। मंदिर परिसर को ग्रीन और गोल्डन थीम पर सजाया गया है। कोलकाता के 30 फूलों के कारीगरों ने मंदिर के भीतर अलग-अलग डिजाइन तैयार किए हैं। ऐसी मनमोहक दृश्य को देखने पर जी भरता ही नहीं है।
खाटूनगरी बाबा के जयकारों से गूंजी –
काबिले गौर है कि जन्मोत्सव के मौके पर श्रद्धालुओं का पहुंचना एक दिन पहले ही शुरू हो गए थे। सोमवार रातभर खाटूनगरी बाबा के जयकारों से गूंजती रही। खाटू के तोरण द्वार पर देर रात करीब दो घंटे तक आतिशबाजी भी की गई। आतिशबाजी को देखकर मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन में हलचल मच गई।
आतिशबाजी नहीं करने की अपील –
मंदिर प्रशासन का कहना है कि भक्तों से आतिशबाजी नहीं करने की अपील की है। लेकिन भावेश में आकर भक्तजन आतिशबाजी कर रहे हैं। वहीं, बाबा के दर्शनों के लिए देर रात से भक्त लाइनों में लगे हैं। बाबा को जन्मोत्सव की बधाई देने के लिए कई श्रद्धालु मावे का केक भी बनाकर लाए हैं।
बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर भक्तों पर पहुंचे भक्तों का कहना है कि खाटूनरेश के आज के दिन के दर्शन का इंतजार उन्हें पूरे सालभर रहता है।
श्रीनाथजी की तर्ज पर सजाटव, 56 भोग का प्रसाद –
खाटूश्याम मंदिर के मुख्य द्वार को श्रीनाथजी की थीम पर सजाया गया है। जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार शाम को विशेष प्रकार का 56 भोग बाबा को अर्पण किया जाएगा। वहीं, खाटूनरेश के दर्शन आज रात 10 बजे तक लगातार होंगे।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजामात –
मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। दर्शनों के लिए कुल 14 लाइन चालू हैं। जिसमें 10 लाइन तो 75 फीट ग्राउंड से सीधे मंदिर की तरफ लाती हैं। अन्य 4 लाइन मंदिर के मुख्य द्वार की तरफ से हैं।