नीचे कूद जाऊंगा, वरना तत्काल कार्रवाई करो

0
24
Oplus_131072

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
  दौसा। एक युवक अपनी बात मनवाने के लिए पानी की टंकी के पर चढ़कर शोले फिल्म का ड्रामा शुरू कर दिया जिससे पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।


अपनी बात मनवाने का सोचा आसान तरीका :-
गौरतलब है कि दौसा शहर का वीआईपी एरिया सिविल लाइंस स्थित पानी की टंकी पर प्रशासन से अपनी बात मनवाने के लिए चढ़ गया। मामला मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक गोपाल जांगिड़ टंकी पर बैठा हुआ है। टंकी पर बैठा व्यक्ति बात मनवाने के लिए प्रशासन को नीचे कूद कर जान देने की धमकी दे रहा है।


पुलिस थाना कोतवाली पहुंच तुरंत मौके पर :-
प्राप्त जानकारी के अनुसार नांदरी गांव में जमीनी विवाद का मामले को लेकर युवक कई दिनों से प्रशासन को गुहार लगा रहा था। जल प्रशासन में सुनवाई नहीं हुई तो तो युवक दौसा जिले के बड़े अधिकारियों के निवास स्थान  सिविल लाइंस स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। थाना इंचार्ज हीरालाल मय जाप्ते के मौके पर युवक के समझाइश कर टंकी से नीचे उतारने का प्रयास कर रही है। लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा हुआ है।


जिले के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर :-
सूचना पर सीएमएचओ डॉ सीताराम मीणा, तहसीलदार, जलदाय विभाग के अधिकारी व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची है। युवक को नीचे उतारने के प्रयास किया जा रहा है।


युवक चिल्लाकर बोला – मेरी शिकायत नहीं सुनी तो कूद जाऊंगा :-
प्रशासन द्वारा बार-बार संदेश करने के बावजूद भी युवक टस से मस नहीं हुआ। वहीं टंकी पर चढ़े युवक गोपाल ने चिल्लाते हुए कहा- कई बार शिकायत देकर परेशान हो चुका हूं, लेकिन बालाजी पुलिस शिकायत पर सुनवाई नहीं कर रही। यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो नीचे कूद जाऊंगा। इस पर सिविल डिफेंस की टीम ने सुरक्षा जाल लगाया।


युवक का साथी मनीष जांगिड़ ने क्या बताया :-
उसी समय मौके पर मौजूद युवक का साथी मनीष जांगिड़ ने बताया कि 4 महीने पहले उनकी मौसी सुशीला से 2 बीघा जमीन 35 लाख में खरीदी थी। उक्त जमीन का गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के नाम भी एग्रीमेंट है, जिसने गांव के कई लोगों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया। इसकी बालाजी थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसलिए पुलिस की कार्रवाई से खफा होकर गोपाल जांगिड़ आज पानी की टंकी पर चढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here