मानहानि का मुकदमा चलेगा अशोक गहलोत पर -आग में घी डालने का काम कर गई क्लीन चिट

0
105
Oplus_131072

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर /नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि संजीवनी प्रकरण में हाईकोर्ट से मुझे क्लीन चिट दी है, जिससे अशोक गहलोत काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
मानहानि में खुद को फंसता देख आई मेरी मां याद :-
गौरतलब है कि राजस्थान के दो बड़े नेता पूर्व सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने की बजाए आगे जोर पकड़ने की प्रबल संभावना नजर आ रही है। गहलोत के हमले के बाद केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पीड़ितों को न्याय दिलाने की नीयत कभी पूर्व मुख्यमंत्री की नहीं रही। वो पहले भी इस प्रकरण को लेकर राजनीति कर रहे थे और आज भी वही कर रहे हैं। अब जब मानहानि में खुद को फंसता देख रहे हैं तो उन्हें मेरी दिवंगत मां के सम्मान की बात भी याद आ रही है।


40 करोड़ रुपए खर्च कर दिए मुझे फंसाने के लिए :-
श्री शेखावत ने कहा कि संजीवनी प्रकरण में हाईकोर्ट से मुझे मिली क्लीन चिट से अशोक गहलोत व्यथित हो उठे हैं। जब तक वो सत्ता में थे, सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग कर मुझे फंसाने की कोशिशें करते रहे। मुझे फंसाने के लिए वकीलों पर सरकारी कोष से 40 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, लेकिन जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर जवाब दिया। शेखावत ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि अब उन्हें मेरी दिवंगत मां के सम्मान की याद आ रही है। जब उन्होंने मेरी दिवंगत मां को लेकर अनर्गल बयानबाजी की थी, तब क्यों उनके मन में ऐसा सम्मान नहीं आया। अब जब कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस और मजबूत हो गया है तो उन्हें कानून का डर सता रहा है।
रिटायर्ड न्यायाधीश से एसआईटी गठन की बात पर उबले शेखावत :-
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अशोक गहलोत को अब एसओजी की जांच की जांच की बजाए हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से एसआईटी गठन की बात याद आ रही है। साफ है कि उन्हें सरकारी एजेंसियों पर कतई भरोसा नहीं है। शेखावत ने कहा कि भारत के संविधान और न्याय व्यवस्था पर मुझे पूरा भरोसा है। दुर्भावना के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने विरोधियों के खिलाफ जो षडयंत्र रचे, उसकी सजा उन्हें शीघ्र मिलेगी। यह उनके अपने बचाव में दिए बयान से और स्पष्ट हो गया है।
आग में घी डालने का काम कर गई क्लीन चिट :-
केंद्रीय मंत्री शेखावत के बयान से यह बात सिद्ध हो जाती है कि शेखावत जल्द ही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे। मानहानि का मुकदमा कितनी राशि का होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल,  राजस्थान हाई कोर्ट से संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के मामले में श्री शेखावत को मिली क्लीनचिट आग में घी डालने का काम कर गई।