हैलो सरकार
मेट्रो सिटी रिपोर्टर
जयपुर। स्वयंसेवी संस्था आसरा फाउंडेशन ने बुधवार को 5 सरकारी स्कूलों में तंबाकू उन्मूलन के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।
युवा पीढ़ी को सचेत करने के लिए संस्था :-
गौरतलब है कि देशभर में तंबाकू से होने वाले मानसिक, शारीरिक और आर्थिक नुकसान सरकार काफी गंभीर हो रही है। इसी के चलते राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकार ने सीएमएचओ जयपुर प्रथम एवं द्वितीय के निर्देशन में जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था आसरा फाउंडेशन के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों को तंबाकू के नशे मे अग्रसर होती हुई युवा पीढ़ी को सचेत करने के लिए संस्था की ओर से हर जगह तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारियों तथा बुरी लत से छुटकारा पाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आसरा फाउंडेशन का तहेदिल से दिया धन्यवाद :-
बुधवार को जयपुर शहर के मुरलीपुरा के स्कीम, बीड़, ढहर के बालाजी, विधाधर नगर इलाक़ों मे 5 सरकारी विद्यालयों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुरलीपुरा के शहीद मेजर योगेश अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विद्याधर नगर के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम स्कूल महात्मा गांधी राजकीय विधालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डहर के बालाजी के साथ-साथ वहीं पर अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी राजकीय विधालय मुरलीपुरा स्कीम में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने आसरा फाउंडेशन का तहेदिल से धन्यवाद देते हुए तंबाकू उत्पाद का घोर विरोध करने की शपथ भी ली।
स्कूल में तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने के लिए पोस्टर भी लगा :-
सभी बच्चों एवं अध्यापकों ने तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में उनसे संबंधित कानून, तंबाकू मुक्त विद्यालय के लिए दिए गतिविधयों के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिजनों एवं परिचितों को भी इसका सेवन न करने के लिए प्रेरित किया एवं शपथ दिलाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही स्कूल में तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने के लिए पोस्टर भी लगाया गया।