हैलो सरकार मेट्रो सिटी रिपोर्टर
जयपुर। भारत सरकार का राष्ट्रीय प्रोग्राम राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 पर जागरूकता कार्यक्रम चार सरकारी स्कूलो में आयोजित किया गया।
झोटवाडा, हरमाड़ा और बडारणा के सरकारी स्कूलों में लगा शिविर :-
गौर तलब है कि एनटीसीपी (राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) के निर्देशन में सीएमएचओ जयपुर प्रथम एवं द्वितीय के आदेशानुसार स्वयंसेवी संस्था आसरा फाउंडेशन जयपुर द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को हरमाड़ा, जोड़ला एवं बढारना के 4 सरकारी विद्यालयों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूलों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़ला, झोटवाड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमाड़ा और राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमाड़ा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बढारणा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, मंजूबाला, मंजुलता एवं सुमन सहित विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
तंबाकू निषेध के लिए पोस्टर और शपथ :-
जागरूकता अभियान में आसरा फाउंडेशन जयपुर की पूजा कुमारी शर्मा ने बच्चों एवं अध्यापकों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अपने परिजनों एवं परिचितों को भी इसका सेवन न करने के लिए प्रेरित किया एवं शपथ दिलाई। इसके साथ ही स्कूल में तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने के लिए पोस्टर भी लगाया।