सावधान !! आपके साथ भी हो सकता है साइबर फ्रॉड : 38.80 लाख के साइबर फ्रॉड मामले में एक और गिरफ्तार

0
23
Oplus_131072

मीनेश चंद्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
दौसा। राजस्थान प्रदेश के दौसा जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लोन अकाउंट हैक कर 38 लाख 80 हजार की साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौर तलब है कि इस सम्बन्ध में खुरी कलां निवासी पीड़ित हंसराज गुर्जर ने साइबर क्राइम थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 22 नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आया कि मैं बैंक से बोल रहा हूं। आपके बैंक अकाउंट की साम्ट डिजिट को बॉयोडाटा में अपडेट करना है। इसके बाद पीडित ने एक्सिस बैंक ब्रांच में फोन कर जानकारी ली कॉलर सही होना बताया।


बायोडाटा अपडेट करने के बहाने लेते हैं जानकारी –

रिपोर्ट में बताया कि 10 दिसंबर को उसके पास किसी परिचित ने 50 हजार रूपए भेजे थे, जिनका मैसेज नहीं आने पर बैंक पहुंचकर सम्पर्क किया तो पता चला कि उनके अकाउंट से 22 नवंबर से 27 नवंबर के बीच में 38 लाख 80 हजार 112 रुपए निकाले गये हैं। इस दौरान उसके फोन पर ट्रांजेक्शन का कोई टेस्ट मैसेज या बैंक से कोई फोन नहीं आया। जबकि इतना बडा ट्रांजेक्शन सिर्फ 6 दिन में हुआ। पीड़ित ने बताया कि बैंक में खाता खुलवाने से लेकर अभी तक कोई भी नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग आदि कोई भी ऑनलाइन सुविधा नहीं ले रखी थी और ना ही कभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया। केवल चैक बुक के द्वारा ही भुगतान लिया जाता था। पीडित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


दोसा की साइबर थाने की बड़ी उपलब्धि –

मामले में पुलिस ने शौकत खान निवासी जालुकी डीग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के बैंक अकाउंट में करीब 9 लाख 80 हजार रुपए बतौर कमीशन मिले। वहीं तीन आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here