मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि पट्टा वितरण अभियान के तहत विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू व्यक्तियों को 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा एक साथ पट्टे दिये जाने हैं। इस अभियान की निरंतर मोनिटरिंग करके लक्ष्य हासिल करें।
वीसी के माध्यम से की अभियान की समीक्षा :-
श्री दिलावर ने आज वीसी के माध्यम से सभी जिला प्रमुख, जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के अधिकारियों के साथ पट्टा वितरण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ इस कार्य को सम्पन्न करें। उन्होंने कहा कि विमुक्त और घुमंतू व्यक्तियों का देश में इतिहास उज्ज्वल रहा है। इन्होंने एक जगह से दूसरी जगह राशन सामग्री ले जाने का कार्य किया है। इन्होंने क्रांतिकारियों का सहयोग किया है। ये भारत माता के बेटे है। इनका मनोबल बढ़ाकर इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है ताकि देश के विकास में ये कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर सकें। जो अधिकार अन्य लोगों को मिल रहे है वो ही अधिकार इनको भी मिलने चाहिए।
आबादी के प्रस्ताव लंबित है उनका शीघ्र निराकरण :-
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिनके यहां आबादी के प्रस्ताव लंबित है उनका शीघ्र निराकरण कर टारगेट पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि इनके निवास स्थान व जाति के बारे में पहचान पत्र, पंचायत रिकॉर्ड, स्कूल का रिकॉर्ड, यदि किसी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है तो उससे भी जानकारी ली जा सकती है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जाति के मुखिया से सहमति ली जा सकती है।
14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन :-
शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने अधिकारियों को इस अभियान के तहत आने वाली समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलने वाले अभियान में घर-घर कचरा संग्रहण, सामुदायिक शौचालयों की सफाई, नाली सफाई एवं रोड की सफाई कर पूरे राज्य में स्वच्छता का माहौल बनाएं।