पांच बत्ती स्थित बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण

0
5

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। डॉ समित शर्मा, शासन सचिव पशुपालन ने सोमवार को जयपुर के पांच बत्ती स्थित बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया।


टीकाकरण कार्यक्रमों की समयबद्धता सुनिश्चित :-
डॉ शर्मा ने चिकित्सालय में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने ओपीडी सेवाओं की समीक्षा करते हुए दैनिक चार्ट के समुचित दस्तावेजीकरण और कर्मचारियों तथा बीमार पशुओं के लिए सुविधाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिए। शासन सचिव ने निर्देश दिया कि टीकाकरण कार्यक्रमों की समयबद्धता सुनिश्चित हो जिससे पशुओं को टीकाकरण की कमी से होने वाले रोगों से बचाया जा सके।


दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश :-
शासन सचिव ने चिकित्सालय में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की जांच सुविधाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इनके लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण आधुनिक तकनीकी से लैस हो जिससे रोगों की जांच और निदान समय पर और सटीक तरीके से हो सके। डॉ शर्मा ने पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए चिकित्सालय में विशेषज्ञों की तैनाती और दवाओं की नियमित रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here