मनरेगा श्रमिकों से पैसे वसूलने की शिकायत बाबत जांच कमेटी गठित

0
126

मीनेष चंद्र मीणा हैलो सरकार रिपोर्टर

जयपुर, 16 जुलाई। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों से पैसा वसूलने की शिकायतों के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय समिति बनाकर जाँच करवाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले सरपंच, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बामनवास में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों पर जेसीबी द्वारा कार्य कर फर्जी मस्टररोल भरने से संबंधित कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 4 शिकायतें सही पाई गयी हैं।

इससे पहले विधायक श्रीमती इन्द्रा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों से पैसा वसूलने की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here