मोबाइल टावर्स की जांच के दिए निर्देश

0
4
Oplus_131072

मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

जयपुर। जिला कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय दूरसंचार समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार मोबाइल टावर्स की स्थापना एवं संचालन करने के निर्देश दिये गए। साथ ही, मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को 15 दिनों में संरचनात्मक सुदृढ़ता की जांच करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।


पुराने एवं जर्जर भवनों पर स्थापित मोबाइल टावर्स की तुरंत प्रभाव से होगा निरीक्षण –

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को बिल्डिंग पर लगे मोबाइल टावर की जांच करने एवं संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सड़क किनारे एवं डिवाइडर पर लगे मोबाइल टावर की जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में आमजन की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। साथ ही, मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के अधिकारियों को पुराने एवं जर्जर भवनों स्थापित मोबाइल टावर्स का तुरंत प्रभाव से निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।


गुणवत्तापूर्ण निमार्ण सुनिश्चित करने के भी निर्देश –

बैठक में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को मोबाइल टावर्स का नियमित निरीक्षण करने, समय-समय पर आवश्यकतानुसार मरम्मत करवाने, नए मोबाइल टावर्स की स्थापना के समय गुणवत्तापूर्ण निमार्ण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार मूंड सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here