मीणा की फिल्म देखेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : राष्ट्रीय सचिवालय से आया ईमेल

0
17
Oplus_131072

हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क


जयपुर। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाडर्स धारी लेखक, अभिनेता, गीतकार व निर्देशक बाबू लाल मीना उर्फ़ बादल झरवाल द्वारा आदिवासी मीणा जनजाति के गौरवशाली इतिहास पर रिसर्च करने के बाद  बनाई गई हिन्दी फिल्म ” स्वाभिमान दा ऑक्सीजन ” के विशेष प्रीमियर शो का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा।


राष्ट्रपति सचिवालय से मिला ईमेल –
बाबूलाल झरवाल ने हैलो सरकार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रपति सचिवालय के अवर सचिव गौतम कुमार ने ईमेल भेज कर अवगत कराया है कि राष्ट्रपति कल्चरल थिएटर नई दिल्ली में बाबूलाल मीणा की हिंदी फिल्म ” स्वाभिमान दा ऑक्सीजन  ” का विशेष प्रीमियर शो किये जाने के संकेत मिले हैं। उन्होंने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिस तारीख को प्रीमियर शो को देखना चाहती है उस तारीख के बारे में राष्ट्रपति सचिवालय बाबूलाल मीणा को अवगत करा दिया जाएगा।


मीणा समाज के गौरवशाली इतिहास पर आधारित है यह फिल्म –
बहु प्रतिभा के धनी बाबूलाल मीणा नया अवगत कराया कि सम्पूर्ण बाँलीवुड के इतिहास में आदिवासी मीणा जनजाति के गौरवशाली इतिहास पर बनाई गई यह पहली हिन्दी फिल्म है। जिसकी लम्बाई 2 घण्टे 42  मिनिट की है । इस फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले, संवाद और सभी गीत स्वयं बादल झरवाल ने लिखे है और इस फिल्म मे मुख्य अभिनेता की भूमिका मे चार शानदार किरदार निभाते हुए बादल झरवाल ने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है । इस फिल्म मे मुख्य अभिनेत्री के रूप मे निष्ठा डागूर ने अहम भूमिका निभाते हुए बाँलीवुड मे शानदार एन्ट्री ली है । अन्य कलाकारों के रूप में बाँलीवुड से धनञ्जय सिंह, हितैष धीन्गरा, सुभाष सेठ , पूर्ण मल पारीक उर्फ़ जवान भाई  आदि ने फिल्म मे अहम भूमिकाऐ निभाई है । सम्पूर्ण फिल्म का फिल्मांकन रंगीले राजस्थान की खूबसूरत लोकेसंस पर किया गया है और इस फिल्म मे म्यूजिक परमेश्वर लाल, डी सुशान्त और शिखा मयंक ने दिया है । जबकि गीतों को स्वर दिये है बाँलीवुड के जाने माने सिन्गर्स  राजेश बीसन , यूवी सिंह, शिखा मयंक, राजेन्द्र जबडा  व जावेद हुसैन ने। फिल्म के दृश्यों को अपने कैमरे में फिल्मांकन किया है बलजीत गोस्वामी और विकास सक्सेना ने । और फिल्म की शानदार एडिटिंग की है – गौरव जैन , प्रवेश सक्सेना  और अनामिका ने । और इस फिल्म का सेकेण्ड पार्ट भी बनाया जा चुका है जिसकी लम्बाई 2 घण्टे 10 मिनिट की रखी गयी है ।


मीणा समाज के इतिहास को उजागर करने में साबित होगी मील का पत्थर –
  बादल झरवाल ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि यह फिल्म मीणा जनजाति के गौरवशाली इतिहास को उजागर करने में मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म में दिखाई जा रही अद्भुत प्रेम कहानी का वास्तविक क्लाइमैक्स ऑक्सीजन  -4 फिल्म में देखने को मिलेगा। उन्होंने अपनी बात को गोपनीय रखते हुए बताया कि इसी क्रम में बनने वाली ऑक्सीजन  -3 एण्ड ऑक्सीजन  -4 की स्टार कास्ट को इसके दोनों पार्टस को रिलीज़ करने के बाद उजागर किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here