मीणा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बांटे उपहार

0
34
Oplus_131072

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
डूंगरपुर/जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में किशोरी सशक्तीकरण के लिए बुधवार को जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन सुखदेव भाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुनाली में आयोजित किया गया।


निदेशक बाल अधिकारिता विभाग पिंकी मीणा रही उपस्थित :-
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीलाल मीणा सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग ने की, जबकि मुख्य अतिथि सीडीईओ नवीन प्रकाश जैन, विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षक सीबीईओ दोवडा हेमंत पंड्या, एसीबीईओ-प्रथम अजय जी जैन, एसीबीईओ-द्वितीय प्रेमचन्द  मीणा, बाल संरक्षण सलाहकार सिंधु बीन्दुजीत, निदेशक बाल अधिकारिता विभाग पिंकी मीणा उपस्थित रहे।


मनाया दो बच्चियों का जन्मदिन :-
पीईईओ स्तर सुखदेव भाई राउमावि पुनाली ,महात्मा गांधी पुनाली ,राउप्रावि पुनाली की बालिकाओं ने  निबंध, पोस्टर, मेहंदी , रंगोली, चम्मच रेस व कुर्सी रेस में उत्साह के साथ भाग लिया।  प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करनेे वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया। दो बच्चियों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।


महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण जरूरी – मीणा
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता मोतीलाल मीणा ने महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण, डॉक्टर प्रफुल्ल बाला ने बालिकाओं के स्वच्छता संबंधी, सिंधु बिनुजीत ने लैंगिक दुर्व्यवहार एवं युवावस्था में होने वाले परिवर्तनों को समझने तथा जागरूक रहने पर जोर दिया।   


कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर दवे ने किया :-
सीबीईओ हेमंत पंड्या ने बालिका सुरक्षा, नैतिक शिक्षा, पोक्सो एक्ट  के बारे में जानकारी दी और सम्पूर्ण ब्लॉक में बच्चों को अभिभावक वंदन एवं गुरू वन्दन प्रक्रिया को लागू करने, प्रार्थना सभा में नैतिक शिक्षा पर प्रतिदिन पांच मिनट सुविचार का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर दवे और आभार एसीबीईओ-द्वितीय प्रेमचन्द   मीणा ने व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here