फर्जी दस्तावेजों से मकान पर किया कब्जा : सीएमओ में लगाई गुहार पर युवक गिरफ्तार

0
11


मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

जयपुर। महानगर जयपुर के भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने 1 साल से मकान पर कब्जा कर रह रहे भूमाफिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह एक्शन सीएमओ से मिले निर्देश पर किए। पीड़ित सीएमओ में अपनी शिकायत लेकर गया तो इस पर तत्काल कार्रवाई के आदेश होने पर पुलिस ने आरोपी भूमाफिया को गिरफ्तार किया। पीड़ित राजेश कुमार निवासी जयराम निवासी 216 शिल्प कॉलोनी झोटवाड़ा ने कई बार पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- मैं राजेश शर्मा घासीराम मिश्रा का रजिस्टर्ड पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर हूं। मकान नं. 2-च-23 शास्त्री नगर में हाउसिंग बोर्ड से 26.04.1980 को घासीराम मिश्रा के नाम से आवंटित हुआ था। इसकी सम्पूर्ण राशि जमा कराकर मौके पर कब्जा प्राप्त कर लिया था। घासीराम मिश्रा हाउसिंग बोर्ड जयपुर में कार्यरत थे। वे मकान में रहते थे।

मकान को संभालने गया तो जावेद पठान का कब्जा – –


रिटायरमेंट के बाद बच्चों के पास बाहर रहने लगे। बीच-बीच में अपने मकान को संभालते व मरम्मत कराते रहते थे। आज भी मकान के पानी व बिजली के बिल घासीराम मिश्रा के नाम हैं। मकान को संभालने गया तो दूसरे व्यक्ति का नाम लिखा था 11 सितम्बर 2023 को घासीराम मिश्रा ने मुझे रजिस्टर्ड पावर ऑफ अटॉर्नी दी। घासीराम मिश्रा की उम्र लगभग 70 वर्ष हैं, जो चलने फिरने में असमर्थ हैं। मैं जब कुछ साल बाद मकान को संभालने गया। मकान के गेट पर पठान हाउस जावेद पठान के नाम से फर्जी बोर्ड लगा था। जावेद पठान अपने आप को राजस्थान उच्च न्यायालय का अधिवक्ता बताता है। अन्दर कुछ व्यक्ति थे। मैंने व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि मेरा नाम जावेद पठान है। कहा- मैंने मकान घासीराम मिश्रा से खरीद लिया है। इस पर मैंने घासीराम मिश्रा से बात की तो उन्होंने किसी को भी बेचान करना नहीं बताया।

मुझे मकान में घुसने नहीं दिया — पीड़ित

मकान में रखे लकड़ी के मंदिर व उसमें रखी मूर्तियां और एक बक्सा जिसमें पुराने कागजात व एक छोटी अलमारी आदि रखे थे, उनको सम्भालो। आरोपी ने मुझे मकान में घुसने नहीं दिया। कहा कि आप कौन हैं और आइंदा मेरे मकान के आस-पास भी आए तो जान से हाथ धो बैठोगे। मुझे अंदेशा है कि इसने हमारा सामान भी चोरी कर लिया है। मकान के फर्जी कागजात बनाते हुए मकान में भी तोड़फोड़ कर मकान का रूप बदलने का प्रयास किया है। मुझे धमकी दी है कि थाने गये तो जान से मार देंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की दखली के बाद गिरफ्तार –

पीड़ित ने थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इस पर पीड़ित ने सीएमओ में शिकायत की। इस पर वहां से जारी आदेश पर पुलिस ने एक्शन करते हुए जावेद पठान (30) पुत्र आलम शेर खान को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here