हैलो सरकार
विशेष संवाददाता
जयपुर। भाजपानीत डबल इंजन की सरकार मंदिर के नाम की बैसाखियों के सहारे सत्ता में आई है, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में ही भू-माफिया लोगों ने कई साल पहले से ही भगवान श्री जी महाराज की मंदिर को जमीन पर कब्जा कर के अवैध निर्माण कर दिया है।

खसरा नंबर 175, 177, 178 पर बनी हुई है बड़ी बड़ी इमारतें –
गौरतलब है कि छोटी काशी के नाम से कहे जाने वाले जयपुर शहर में भगवान श्री जी महाराज की मंदिर को जमीन को कुछ भूमाफिया लोगों ने कब्जा कर के अवैध निर्माण कर दिया है। जी हां, यह बात पूरे सौलह आने सही है। जिला जयपुर की तहसील जयपुर के ग्राम बड़ोदिया के खसरा नंबर 175, 177, 178 वर्तमान राजस्व रिकॉर्ड में माफी मंदिर श्री जी महाराज के मंदिर के नाम से अंकित है। उक्त माफी मंदिर भूमि पर भू-माफियाओं लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है तथा बड़े-बड़े कॉम्पलेक्स एवं मॉल बना रखे हैं, जबकि कानूनन माफी मंदिर जमीन पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का मालिकाना, हक, हकूक व स्वामित्व नहीं प्राप्त हो सकता है।

लोगों ने भगवान की जमीन को भी नहीं बक्सा –
भगवान श्री जी महाराज की मंदिर की जमीन को कुछ भूमाफिया लोगों ने कब्जा कर के अवैध निर्माण करने पर सरकार जानबूझकर अनजान बनी हुई है। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि सरकार के नुमाइंदे भूमाफियाओं से मिले हुए है।
इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा राजस्थान सरकार बेझिझक और निर्भीक होकर श्री जी महाराज केमंदिर को भूमि को भू-माफियाओं का कब्जा हटाकर उक्त माफी मंदिर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की पुरजोर कार्यवाही करें। अन्यथा नैतिकता के आधार पर धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।