हैलो सरकार न्यूज़ नेटवर्क
लालसोट। शादी समारोह में गई दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र की 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गई। बच्ची अपने परिजनों से कहीं बिछड़ गई थी। जिससे समारोह का मजा ही किरकिरा हो गया।

बच्ची को खोजने में डीएसपी दिलीप मीणा की अहम भूमिका –
डीएसपी दिलीप मीणा ने बताया कि बिहारीपुरा गांव में मानसिक रूप से कमजोर बच्ची मंगलवार रात को अपनी दादी के साथ शादी समारोह में भोजन करने गई थी। वापसी के दौरान वो अपने परिजनों से बिछड़ गई। रात भर परिजनों ने बच्ची को आस-पास तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने बुधवार सवेरे लालसोट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। डीएसपी के नेतृत्व में लालसोट, मंडावरी और झांपदा थानों की टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और मोरेल बांध के पास कांकरिया की ढाणी में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। बुधवार शाम को जब पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द किया, तो दादी समेत सभी परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

पुलिस के सहरानीय काम से हर कोई संतुष्ट –
पुलिस के इस सहरानीय काम से हर कोई संतुष्ट हैं। कांकरिया की ढाणी से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्ची को सुरक्षित ढूंढ निकालने में सफलता मिली। इसलिए लालसोट पुलिस धन्यवाद के पात्र है।