जिला कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां : बरखेड़ा में रास्ता खोलो अभियान हुआ विफल

0
38
Oplus_131072

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख


जयपुर। जिला कलेक्टर जयपुर ग्रामीण के आदेश रास्ता खोलो अभियान की धज्जियां तहसील प्रशासन चाकसू बेजा उड़ा रहा है।
गौरतलब है कि डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी जिला कलेक्टर जयपुर ग्रामीण ने अपने अधीनस्थ सभी तहसीलदारों एवं उपखंड अधिकारियों एवं सहायक जिला कलेक्टर को आदेश देकर निर्देशित कर रखा है कि जितने भी राजस्व रिकॉर्ड में वर्णित आम रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है, उन सभी आम रास्तों स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से तुरंत प्रभाव से अतिकर्मियों को अवैध कब्जे से बेदखल कर बंद पड़े रास्तों को चालू किया जाए।


कलेक्टर जयपुर के आदेश बना हवा-हवाई :-
काबिलेगौर है कि तहसील प्रशासन चाकसू ने जिला कलेक्टर जयपुर के आदेश को हवा-हवाई बनाने तरीका अजीब तरह का है। बानगी बतौर पर तहसीलदार चाकसू अपने पत्र क्रमांक राजस्व/2024/1643, दिनांक- 25/11/24 के माध्यम से एक तरफ उपखंड अधिकारी चाकसू को पत्र प्रेषित कर पुलिस इमदाद की मांग की जा रही है, तो दूसरी ओर अनुपालना रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रेषित करने का निवेदन किया जा रहा है। तहसीलदार चाकसू का पत्राचार पूरी तरह हास्यास्पद प्रतीक हो रहा है। क्योंकि कानून के अनुसार तहसीलदार को तृतीय श्रेणी का मजिस्ट्रेट माना गया है। इसलिए तहसीलदार के आदेश की अनुपालना करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह बाध्य है। यदि पुलिस प्रशासन किसी मजिस्ट्रेट के आदेश की पालना नहीं करता है तो मजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला सकता है। परंतु तहसीलदार चाकसू ने जिस प्रकृति का पत्र उपखंड अधिकारी चाकसू को प्रेषित किया है, उस से प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तहसीलदार चाकसू घुमा-फिरा कर रास्ता खोलो अभियान में टालमटोल करना चाह रहा है।


आम रास्ते की चार बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है अतिकर्मियों ने :-
आपको बता दे, ग्राम बरखेड़ा के खसरा नंबर 836/2024, 837/2025, 726 एवं 714 की 0.98 हेक्टेयर रास्ते की भूमि पर स्थानीय निवासी किशन पुत्र श्री बद्री नारायण, छितर पुत्र श्री सुखदेव, मुकेश पुत्र श्री बद्री नारायण, रामावतार पुत्र श्री बद्री नारायण, लक्ष्मी नारायण पुत्र श्री बद्री नारायण, विनोद पुत्र श्री छितर, हंसराज पुत्र श्री छितर, समस्त जाति मीना एवं इनके परिवारजनों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। स्थानीय निवासी कई बार जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को रास्ता खोलो अभियान के लिए निवेदन कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब राजस्थान सरकार की मनसा की अनुरूप जिला कलेक्टर्स के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान में रास्ता खोलो अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की पालना हर हालत में तहसीलदार को करना अनिवार्य है। लेकिन तहसीलदार चाकसू ने भारी लापरवाही बरतकर जिला कलेक्टर के आदेश की न केवल तोहीन की है, अपितु राजस्थान सरकार के मनसा को विफल करने का एक कुत्सित प्रयास भी किया है।


अब देखना होगा कि क्या राजस्थान सरकार तहसीलदार चाकसू के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाती है या नहीं। यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। बहरहाल, ग्राम बरखेड़ा के आम नागरिकों को रास्ता चालू नहीं होने से समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।