जयश्री मीणा ने संभाला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चाकसू का कार्यभार

0
4
Oplus_131072

मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
चाकसू। जयपुर जिले के चाकसू स्थित सिविल एवं फौजदारी न्यायालय में बुधवार को जयश्री मीणा ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या-19 के पद पर कार्यभार संभाला।


गौर तलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने अभी हाल ही में न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की लिस्ट जारी की थी। उस लिस्ट के मुताबिक जयश्री मीणा ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या-19 के पद पर स्थानांतरण किया था। इस प्रकार स्थानांतरण होने के बाद जय श्री मीणा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा और महासचिव दुर्गा प्रसाद बैरवा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट का पारंपरिक स्वागत किया। उन्होंने जयश्री मीणा को साफा पहनाया और पुष्पगुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया।


कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। इनमें कोषाध्यक्ष किशन प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, पूर्व महासचिव श्रवण लाल शर्मा शामिल थे। अधिवक्ता सुनील कुमार शर्मा, जीतेंद्र गौतम, मुकेश कुमार मामोडिया, राजेश चौधरी, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीणा ने कहा कि वे बार और बेंच के बीच समन्वय बनाकर निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करेंगी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष एन.एल. शर्मा ने न्यायालय को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here