हैलो सरकार मीडिया की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर पृथ्वीवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं

0
193

कजोड़ मल मीना
हैलो सरकार चेयरपर्सन
जयपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर हैलो सरकार मीडिया सभी पृथ्वीवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके खुशहाल जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है।


आदिवासियों के बारे में वैसे तो जितना वर्णन करें, उतना ही ही कम है, क्योंकि आदिवासी भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में निवास करते हैं। आदिवासी समुदाय जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए सदियों से सदैव अपना जीवन न्यौछावर करके आए हैं। प्रकृति के सच्चे सेवक आदिवासी भाई-बहन ही रहे हैं। आदिवासी हमारी प्राचीन परंपराओं एवं ऐतिहासिक संस्कृति के प्रतीक रहे हैं।
9 अगस्त को संपूर्ण विश्व में आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विश्व के आदिवासियों का अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग वेशभूषा और उनकी संस्कृति तथा रीति रिवाज बड़े अनोखे और निराले होते हैं। इस पृथ्वी पर कई स्थान तो ऐसे भी है जहां पर आदिवासी लोग आधुनिक युग की गतिविधियों और उनकी क्रियाकलापों पहुंचे कोसों दूर है। इस विज्ञान युग में कई देशों में आदिवासी लोग आधुनिक सुख-सुविधाओं और विलासिता का उपयोग-उपभोग कभी किया ही नहीं।
प्राकृतिक गोद में पले-बढ़े, प्राचीन कला, वेशभूषा एवं सांस्कृतिक विविधताओं को अपनी परंपराओं में संजोए हुए सच्चे प्राकृतिक प्रेमी आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस पर हैलो सरकार  की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here