गिरफ्तार हुए सांसद हनुमान बेनीवाल :: आरपीएससी पुनर्गठन और सब-इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर सीएम आवास कर रहे थे कूच

0
8
Oplus_131072

मीनेश चंद्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

जयपुर। भ्रष्टाचार के शिकंजा में फंसा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने समेत युवाओं की लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री आवास की और कूच करते समय जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया।

समर्थकों के साथ हनुमान बेनीवाल ने दी गिरफ्तारी –

गौर तलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल जब मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे थे तभी जयपुर पुलिस ने उन्हें कमिश्नरेट के बाहर रोक लिया। यहां बेनीवाल पहले अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इसके बाद वह जैसे ही बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ कूच करने के लिए आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। फिलहाल जयपुर पुलिस हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थकों को सांगानेर सदर थाने लेकर पहुंची है। जहां बेनीवाल और उनके समर्थक सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

पुलिस हिरासत में हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थक।


सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- पिछले 7 दिनों से हम राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने जैसे युवाओं की मांगों को लेकर जयपुर में धरना दे रहे हैं। सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्य जेल में है। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के फर्जी अभ्यर्थियों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार पड़ रही है। सरकार के मंत्रियों के नाम आने के बाद सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस कार्यकाल की भर्तियों की सीबीआई जांच हो –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जितनी भी भर्तियां हुई थी। उन सब में धांधली हुई है। हम चाहते हैं कि उन सब की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। राजस्थान में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। विश्वविद्यालय को फर्जी तरीके से जमीन दी जा रही है। फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी थी। लेकिन राजस्थान के भजनलाल सरकार पिछले डेढ़ साल से इन मुद्दों पर मौन साधे बैठी है।

हनुमान बेनीवाल एवं उनके समर्थकों को पुलिस ले जाती हुई


हम डरेंगे नहीं बल्कि अगली बार और ज्यादा संख्या में मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव – बेनीवाल

उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। आज जो मंत्री सत्ता में बैठे हैं, उन्हीं लोगों ने कसमें खाई थी कि हम कांग्रेस राज में हुई भर्ती परीक्षाओं को रद्द करेंगे। इसी बात को लेकर आज मैं मुख्यमंत्री आवास जाना चाह रहा था। मैं मुख्यमंत्री और मंत्रियों को उनके वादों को याद दिलाता। लेकिन सरकार के दबाव में पुलिस ने हमें पहले ही रोक दिया। हम डरेंगे नहीं बल्कि अगली बार और ज्यादा संख्या में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अंदर मंत्री केके विश्नोई की संलिप्तता – सांसद हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी मिली हुई है। आज सचिन पायलट कहां गायब हो गए जो अजमेर से जयपुर तक युवाओं के लिए पदयात्रा निकल रहे थे। अशोक गहलोत के मुंह पर भी ताला लगा हुआ है। क्योंकि उनके राज में यह सारे घोटाले हुए। मैं डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा जी से इस मुद्दे पर जवाब चाहता हूं। क्योंकि उन्होंने भी इन मुद्दों को लेकर विरोध किया था और युवा ही उन्हें यहां तक पहुंचने वाले हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अंदर मंत्री केके विश्नोई की संलिप्तता है। उनके व्हाइट हाउस की जांच होनी चाहिए। मैं अपनी बात तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं। तभी तो अब तक मंत्री का इस मुद्दे पर कोई भी बयान नहीं आया है।

गोली खाने को भी तैयार हूं – हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं अपने छोटे भाई और बहनों के लिए लाठी ही नहीं बल्कि, बंदूक और गोली खाने को भी तैयार हूं। हमारी लड़ाई आर-पार की है। जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी। हमारी जंग जारी रहेगी। अब हम जल्द ही जयपुर में एक लाख जवानों के साथ सरकार को बंधक बना लेंगे। प्रदेश के सभी हाईवे को जाम करेंगे। लेकिन अपनी मांगों को पूरा करवा कर ही दम लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here