राजस्थान में बाबा और मामा की मेहरबानी, विकास में नहीं आएगी कमी : मुख्यमंत्री

0
23
Oplus_131072

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख


जयपुर। देश विदेश से पधारे इन्वेस्टर मेहमानों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे पास मामा और बाबा दोनों हैं। विकास की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
हमारे पास मामा और बाबा दोनों
गौर तलब है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे पास मामा और बाबा दोनों हैं। देश के कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। जिन्हें जनता मामा के नाम से पहचानती है। उनके साथ ही हमारे बीच में बाबा किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के कृषि मंत्री भी हैं। बाबा और मां की जोड़ी बेहतर विकास करेगी।


भजनलाल जी पर शक करते हैं लोग – किरोड़ी
राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की पहल पर लोग शक कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि गहलोत साहब और वसुंधरा जी ने भी ऐसे बहुत से उद्योगपतियों को बुलाया था। लेकिन, धरातल पर इन्वेस्टमेंट नहीं हो पाया। इस शक को मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार दूर करेगी। राजस्थान की धरती पर ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट होगा। ऐसा मुझे पूरा भरोसा है।


जरूरतमंद लोगों के लिए राजस्थान में बनेंगे मकान -चौहान
राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम के दौरान समिट के दूसरे दिन एग्रीकल्चर पर सेशन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि मंत्री बाबा किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान को बाबा (कंगाल) नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने बताया- केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए राजस्थान में 3 लाख 41 हजार 620 मकानों का निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- वैभवशाली और गौरवशाली भारत बिना खेती के नहीं बन सकता है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा है।


शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने कृषि मंत्री बनने के बाद सबसे पहले प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाने की तैयारी की। जिसके तहत सबसे पहले अच्छे बीज की जरूरत थी। हमने अब तक 109 नए बीज की वैराइटी तैयार की है।
इसमें बाजरे की एक नई किस्म तैयार की है। जो बाजरा 115 से 120 दिन में आता है। वह अब महज 70 दिन में पक कर तैयार हो जाएगा। 30% कम पानी में धान की फसल तैयार करने का बीज तैयार किया है।
शिवराज ने कहा कि वैसे भी भजनलाल जी आपकी सरकार ने पानी के क्षेत्र में चमत्कार किया है। अब काली सिंध, पार्वती और चंबल को मिलाकर राजस्थान व मध्यप्रदेश एक हो गए हैं। इससे वहां भी पानी और यहां भी पानी होगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान का खजूर अरब कंट्रीज को मात दे रहा है। यहां का अनार ऐसा है कि दुनिया देखती रह जाती है। ऐसे में हमें परंपरागत फसलों के साथ फलों और फूलों की खेती पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे हमने दुनिया को वैक्सीन दी, वैसे अब फल, सब्जियां और उनसे बने पदार्थ भी दुनिया भर में जाएंगे।
केंद्र सरकार बनाएगी राजस्थान में 3,41,620 मकान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे पास ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय भी है। ऐसे में मुख्यमंत्री जी आपकी डिमांड के बाद मैंने फैसला किया है कि राजस्थान में केंद्र सरकार की ओर से 3 लाख 41 हजार 620 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब भाई-बहनों के लिए राजस्थान में बनाए जाएंगे। इसमें 4 हजार 99 करोड़ रुपए का कुल खर्चा आएगा। इसके पहले 1 लाख 56 हजार 420 मकान हम राजस्थान में तैयार कर जरूरतमंदों को सुपुर्द कर चुके हैं।


राजस्थान के कोने-कोने तक पहुंचेगा पानी -मुख्यमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि आने वाले वक्त में पूरे राजस्थान में कोने-कोने तक पानी पहुंचेगा। इसके साथ ही हम किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराएंगे। हम बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे। 2027 तक राजस्थान बिजली के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर बन जाएगा।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत कृषि क्षेत्र में अब तक 58 हजार करोड़ के 2 हजार 506 से ज्यादा एमओयू कर चुके हैं। जिन लोगों ने पहले एमओयू किए थे, लेकिन काम नहीं किया। उनसे हमने इस बार एमओयू नहीं किए हैं। इसके साथ ही हमने एमओयू को धरातल पर लाने के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here