मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
सवाई माधोपुर। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सरकारी भूमि को बेचने के मुद्दे पर नाराजगी जताई और चेताया दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सवाईमाधोपुर में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। साथ ही सरकारी भूमि को बेचने के मुद्दे पर नाराजगी जताई।
कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक : –
आपको बता दे, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान सरकार कृषि, ग्रामीण विकास और आपदा मंत्री के साथ-साथ सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी है। उन्होंने यहां जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण एवं खुर्द-बुर्द करने का मामला : –
इसी दौरान अधिकारियों की बैठक में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण एवं खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आ गया। उन्होंने जिले में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमणों के मामले में नाराजगी जताई और कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी भूमि बेची जा रही है। इसकी जांच करवाएंगे। दोषी अधिकारियों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। मीणा ने अधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने के भी निर्देश दिए।
सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें : –
बैठक में सवाईमाधोपुर शहर से संबंधित कई मामले उठे। इसके तहत हमीर पुलिया के चौड़ाईकरण का मुद्दा, सरकारी भूमि पर कब्जा करने, सड़कों को दुरुस्त करने, रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाली खराब पड़ी सड़क को दुरुस्त करने, ग्रामीण क्षेत्र में समुचित बिजली व्यवस्था उपलब्ध करवाने, शेरपुर की रपट को ऊंचा उठाने आदि मुद्दे उठे। इस पर मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश : –
उन्होंने कहा कि विगत समय में जिले के कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर बेशकीमती सरकारी भूमि को भूमाफियाओं को बेचकर बंदरबांट की है। उसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए।