कलेक्टर टीना डाबी ने मारा छापा : स्पा-सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

0
56
Oplus_131072

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
बाड़मेर। राजस्थान की बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी ने शहर में सफाई अभियान के निरीक्षण के दौरान एक स्पा-सेंटर पर भी छापा मारा। कलेक्टर को देखकर सेंटर मालिक ने अंदर से लॉक लगा लिया।


कलेक्टर बोली – गेट खोल, अन्यथा मैं यहीं खड़ी रहूंगी :-
कलेक्टर को देखकर स्पा-सेंटर मालिक ने अंदर से लॉक लगा लिया। डाबी ने ऐलान किया – क्यों छुप रहा है, जब तक गेट नहीं खुलेगा  तब तक मैं यहीं खड़ी रहूंगी। काफी कोशिश करने की बावजूद भी स्पा-सेंटर मालिक ने गेट नहीं खोला तो डाबी ने यूआईटी अधिकारियों की मदद से गेट तुड़वा दिया।


5 लड़कियों सहित 7 लोगों को लिया हिरासत में :-
गेट तोड़ने के बाद जैसे ही अधिकारी सेंटर के अंदर कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में पाए गए। स्पा-सेंटर  के अंदर 5 लड़कियों सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कलेक्टर टीना डाबी ने देह व्यापर की आशंका जताई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


आखिर कैसे पहुंची कलेक्टर वहां :-
दरअसल, बाड़मेर में ‘नवो बाड़मेर अभियान’ चलाया जा रहा है। बुधवार को सुबह 9 बजे चामुंडा सर्किल से चौहटन सर्किल पर सफाई की जा रही थी। इस दौरान करीब 9 बजे जिला कलेक्टर टीना डाबी भी पहुंची थीं। कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को देख स्पा सेंटर संचालक ने मुख्य दरवाजे के साथ एंट्री गेट को बंद कर दिया था। इस पर टीना डाबी को शक हुआ तो उन्होंने सेंटर संचालक को गेट खोलने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। वे करीब 30 मिनट तक यहां खड़ी रहीं। डाबी ने बाहर से फटकार लगाते हुए कहा- छुप क्यूं रहा है.. अब तो मैं तब तक खड़ी रहूंगी जब तक गेट नहीं खुल जाए। चाहे दरवाजा तोड़ना पड़े।


अतिरिक्त कलेक्टर छत से सेंटर के अंदर घुसे :-
गेट तोड़ने की कार्रवाई के दौरान बाड़मेर शहर के अतिरिक्त कलेक्टर राजेंद्र चांदावत सेंटर के अंदर छत पर मौजूद दूसरे गेट से घुस गए। सेंटर का एक गेट बाहर से तोड़ा गया व दूसरा अंदर से एडीएम ने खोला। इसके बाद अंदर घुसे अधिकारियों ने वहां मौजूद 7 लोगों को हिरासत में लिया।
सदर सीआई सत्यप्रकाश ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों को वेरिफिकेशन के लिए कोतवाली थाने भेजा गया है। दो लड़के और 5 लड़कियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इन 5 लड़कियों में से ही कोई एक स्पा संचालक है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।


” पुलिस को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश पुलिस को दिए है। एसपी को शहर में अन्य जगहों पर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के साथ कार्रवाई करने के लिए कहा है। “
टीना डाबी
कलेक्टर, बाड़मेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here