कार्यालय के चक्कर नहीं कटवाएं अन्यथा लापरवाह अफसरों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई

0
40
Oplus_131072

मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे ”जनप्रतिनिधि आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जलदाय मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी रविवार को टोंक जिले के विधानसभा क्षेत्र टोडारायसिंह के दौरे पर रहे। लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुना। साथ ही, पात्र लोगों को आवासीय पट्टे सौंपे तथा कचरा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



समस्याएं लिखकर दें, 15 दिनों में कार्रवाई की मिलेगी सूचना –

जनसुनवाई के दौरान श्री चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी समस्याएं लिखकर दें, और उसमें अपना नाम व मोबाईल नंबर भी दर्ज करें, ताकि आपको आगामी 15 दिन में फोन से तथा लिखित में सूचना दी जा सकें। जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण नियत समय पर करें तथा नहीं हो सकने वाले काम का कारण उन्हें लिखित में बताएं। पात्र लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं कटवाएं अन्यथा ऐसे लापरवाह अधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फ्लोराइड पानी की समस्या के लिए 21 करोड़ रुपये की योजना –

श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान एवं आधारभूत विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। ग्रामीण प्राथमिकता के आधार पर काम बताएं ताकि आगामी 4 साल में क्षेत्र का विकास चरणबद्ध रूप से किया जा सकें। उन्होंने कहा कि राजमहल, बोटूंदा, कंवरावास, सालग्यावास में फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या के समाधान के लिए 21 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इसे शीघ्र ही धरातल पर उतारा जाएगा। इस पर चारों ग्राम पंचायतों के लोगों ने जलदाय मंत्री का आभार जताया।

मंत्री ने ग्रामीणों को आवासीय पट्टे सौंपे –

जलदाय मंत्री ने थड़ोली, बोटूंदा समेत अन्य गांवों में कचरा पात्र गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गांव में साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। इससे हम कई बीमारियों से बचे रहते है। उन्होंने बोटूंदा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को आवासीय पट्टे सौंपे। वे थड़ोली ग्राम पंचायत में खेत में काम कर रही लाली देवी की करंट लगने से मौत होने पर उसके घर भी गए। जहां शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले ग्रामीणों को –

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जलदाय मंत्री श्री चौधरी ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, मां वाउचर योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना समेत अन्य जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब, वंचित वर्ग के कल्याण के लिए सदैव साथ खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here