मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने नाम बदलने की परंपरा को दो कदम आगे बढ़ाते हुए अब देश में चल रहे आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के नाम अब आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के नाम से जाना जाएगा।
गौर तलब है कि आयुष मंत्रालय, आयुष सिद्धांतों और तौर-तरीकों के आधार पर एक समग्र कल्याण मॉडल स्थापित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) की केंद्र प्रायोजित योजना के एक घटक के रूप में आयुष्मान भारत के तहत आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (AHWC), जिन्हें अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) नाम दिया गया है। इन केंद्रों के संचालन को राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के माध्यम से कार्यान्वित कर रहे है। लोगों की जरूरतों के अनुरूप प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की व्यापक श्रृंखला तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा उप स्वास्थ्य केंद्रों या आयुष औषधालयों को आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में बदलने की परिकल्पना की गई है।
आपको बता दें, एनएएम के तहत, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों से उनकी राज्य वार्षिक कार्य योजनाओं (एसएएपी) के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा आयुष औषधालयों और उप स्वास्थ्य केंद्रों की कुल 12,500 इकाइयों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) के रूप में अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त जानकारियों के अनुसार, अब तक 12,121 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) शुरू हो गये हैं।
देश के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थिति :—