रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर, 13 जुलाई। राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व मंडल के स्तर पर गठित बेंच के माध्यम से शनिवार को 45 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
लोक अदालत का मण्डल परिसर में दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर राजस्व मंडल सदस्य(न्यायिक) श्री राजेश दड़िया व श्री श्रवणकुमार बुनकर की बेंच ने आपसी समझाइश योग्य 186 सूचीबद्ध प्रकरणों में से 45 में मौके पर ही राहत प्रदान की जा सकी।
लोक अदालत का शुभारंभ सदस्य श्री राजेश दड़िया, सदस्य श्री श्रवण कुमार बुनकर अतिरिक्त निबन्धक श्रीमती प्रिया भार्गव, राजस्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बराड़, सचिव श्री भींयाराम चौधरी, अभिभाषक श्री करणसिंह रावत सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं अभिभाषकगण की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर किया गया। लोक अदालत के सफल आयोजन में राजस्व मंडल के अधिकारियों, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अभिभाषकगण व मंडल की न्याय शाखा, स्टोर शाखा सहित मंडल अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग रहा।
लोक अदालत में खुशियां की बौछार
करौली जिले के हिंडौन निवासी श्री फूलसिंह व श्री निहाल सिंह के लिए राजस्व मंडल में आयोजित लोक अदालत बड़ी राहत देने वाली रही। जब इन्हें मालूम हुआ कि लोक अदालत में आपसी समझौते से अपने प्रकरण का निराकरण करवा सकते हैं, तो दोनों पक्षकार अपने अपने अभिभाषक गण के साथ बैंच में उपस्थित हुए और दोनों ने अपना प्रकरण सहमति में हल करने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
प्रार्थी अधिवक्ता श्री मोहित सोनी एवं अप्रार्थी अधिवक्ता श्री शोकिन्द लाल गुर्जर की मौजूदगी में सदस्य श्री राजेश दड़िया व श्री श्रवण कुमार बुनकर की बैंच में निगरानी के लिए विचाराधीन प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण होने से दोनों पक्षकारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।