मीनेश चंद्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। राजस्थान में शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। जयपुर समेत कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश हुई। सीकर-नागौर में ओले गिरे। मौसम विभाग ने 4 मई को 12 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है। मौसम के इस बदलाव के बाद कई शहरों में तापमान गिरा और लोगों को गर्मी से राहत मिली।


कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर में भी दोपहर बाद आंधी चली और बादल छाने के बाद कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो 2 मई को जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं समेत अन्य पूर्वी जिलों में सुबह-सुबह आंधी चली और बादल छाए। दिन में भी इन शहरों के अलावा उत्तरी जिलों में हवा चली, लेकिन गर्मी कम रही।




2 मई को दिन में सबसे कम गर्मी पिलानी में रही, जहां अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचा था। पिलानी के अलावा हनुमानगढ़ में भी गर्मी से लोगों को बहुत राहत रही। यहां अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। झुंझुनूं में 33.9, धौलपुर में 34.9, गंगानगर में 34.8, अलवर में 32.5, अजमेर में 36.9, सीकर में 37.5 चूरू में 36.2, करौली में 35.4 और दौसा में 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। जयपुर में 2 मई को अधिकतम तापमान गिरकर 35.5 सेल्सियस पर दर्ज हुआ।