बच्चों के भोजन में मरा हुआ सांप, सौ से अधिक बच्चे हुए थे बीमार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

0
5
Oplus_131072

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार में पटना के मोकामा क्षेत्र में 24 अप्रैल, 2025 को एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने से 100 से अधिक बच्चों के बीमार होने की मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है। कथित तौर पर, रसोइए ने भोजन में से मरा हुआ सांप निकालने के बाद बच्चों को खाना परोसा था।

आयोग ने माना मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन –

आयोग ने कहा है कि यदि यह मीडिया रिपोर्ट सत्य है, तो यह विद्यार्थियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट में बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति को भी शामिल करने के लिए कहा है।

आपको बता दें, 25 अप्रैल, 2025 को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, करीब 500 बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया था। बच्चों के बीमार होने की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here