संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य बनीं सुश्री सुजाता चतुर्वेदी

0
11
Oplus_131072

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

नई दिल्ली। सुश्री सुजाता चतुर्वेदी ने आज संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सुश्री चतुर्वेदी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग की पूर्व सचिव रही हैं। आयोग के वरिष्ठतम सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) ने उन्हें शपथ दिलाई।

कौन है सुश्री सुजाता चतुर्वेदी –

सुश्री सुजाता चतुर्वेदी महाराष्ट्र राज्य से हैं और हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, रूसी और मराठी भाषाओं में पारंगत हैं। सुश्री चतुर्वेदी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच की अधिकारी हैं और उन्हें बिहार कैडर आवंटित हुआ था। उनके पास कैडर के साथ-साथ भारत सरकार में तीन दशकों से अधिक का विशाल प्रशासनिक अनुभव है। राज्य में, उन्होंने वित्त विभाग की प्रधान सचिव, वाणिज्यिक कर आयुक्त, वित्त विभाग की सचिव, शहरी विकास विभाग की उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। केंद्र में, उन्होंने युवा कार्यक्रम और खेल सचिव, डीओपीटी में अपर सचिव और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में क्षेत्रीय उप महानिदेशक के पद पर कार्य किया। सुश्री चतुर्वेदी ने खेल विभाग की सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान देश में खेलों के समग्र विकास के लिए कई पहलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसमें कुछ प्रमुख पहलों में वार्षिक खेलो इंडिया गेम्स की मेजबानी, फिडे शतरंज ओलंपियाड, फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप, एक राष्ट्रीय खेल भंडार प्रणाली का कार्यान्वयन, मानक खेल सुविधाओं की देशव्यापी मैपिंग और डोपिंग के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूत करने के लिए एंटी-डोपिंग बिल का अधिनियमन सम्मिलित हैं।

सुश्री सुजाता चतुर्वेदी ने नागपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक और इतिहास में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने लोक प्रशासन में एम.फिल और रूसी भाषा में डिप्लोमा भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here