राजस्थान में मौसम का मिजाज : कई जिलों में भारी ओलावृष्टि, कई जिलों में बारिश, कोहरे के कारण एक्सीडेंट से 2 की मौत

0
75
Oplus_131072

मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख


जयपुर /सीकर /झुंझुनू /हनुमानगढ़ /कोटा /बूंदी /बीकानेर /जोधपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह का देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बारिश-कोहरे के कारण के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में धुंध के कारण ट्रक-कंटेनर की भिड़ंत में दो की मौत हो गई। जबकि उदयपुर में कोहरे के कारण 4 फ्लाइट के डायवर्ट किया गया है।


कई जगह भारी ओलावृष्टि –
झुंझुनूं-हनुमानगढ़ और चूरू में कई जगह भारी ओलावृष्टि हुई है, इससे फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले गुरुवार रात से शुरू हुआ हल्की बारिश का दौर शुक्रवार दोपहर को भी जारी है।


मौसम विभाग के अनुसार 15 जिलों में ऑरेंज, 16 जिलों में येलो अलर्ट –
बारिश के कारण जयपुर सहित 9 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शीतलहर से भी ठिठुरन बढ़ी है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।


जयपुर में दोपहर में अच्छी बारिश, उदयपुर-अजमेर में भी मावठ –
प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेस से सीकर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। वहीं, बीती रात पाली और जालोर में भी तेज बरसात हुई। जयपुर में शुक्रवार दोपहर को कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कई जिलों में तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है।


खेत और सड़कों पर सिर्फ ओले ही ओले –
हनुमानगढ़ जिले के भादरा में हुई तेज ओलावृष्टि के बाद खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। पूरी सड़क पर बर्फ पड़ी हुई थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे इलाके में बर्फबारी हुई हो।
चूरू में भी गिरे ओले –
चूरू जिले के सिद्धमुख क्षेत्र की ढाणी में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। इसके साथ करीब 15 से 20 मिनट तक ओले गिरे। करीब 45 मिनट तक जमकर बारिश हुई।


पिलानी के बाजार में भी गिरे ओले –
झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे और आसपास के क्षेत्र में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। इस बीच दोपहर को 5 मिनट तक ओले गिरे। ओले गिरने के बाद बर्फ की चादर बिछ गई। बारिश और ओलावृष्टि के बाद क्षेत्र में सर्दी बढ़ी है।


सीकर में मकान पर गिरी बिजली –
सीकर के ढाणी नारनौलिया वाली में शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे एक मकान की छत पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली छत पर लगी डिश टीवी के एंटीने पर गिरी, जिससे एंटीने में भी छेद हो गया। बिजली गिरने में घर में लगे बिजली के उपकरण भी जल गए। मकान मालिक अर्जुन राम ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज हुई जिससे हम सब डर गए। तेज धमाके व तेज रोशनी से हमारी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। छत पर लगी डिश टीवी की छतरी पर बिजली गिर गई थी। जिससे छतरी में भी छेद हो गया था। साथ ही घर में लगे पूरे मकान की वायरिंग, एलईडी टीवी, डिश, पंखे, लाइट जल गई।


चित्तौड़गढ़ में शुरू हुई तेज बारिश –
चित्तौड़गढ़ में पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे। आज सुबह 11 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जो अभी जारी है। बारिश से इलाके में सर्दी का असर तेज हो गया है।


ट्रक-कंटेनर की भिड़ंत, परखच्चे उड़े; 2 की मौत –
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में आज सुबह करीब 7:30 बजे कोहरे के कारण ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कंटेनर के केबिन में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवकों के शव क्षतिग्रस्त वाहन के केबिन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। कंटेनर में टाइल्स भरी हुई थीं, जबकि ट्रक में मूंगफली भरी थी। श्रीडूंगरगढ़ थाने के ASI रविंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर के केबिन में बैठे ड्राइवर मांगीराम पुत्र दलाराम और एक अन्य की मौत हुई है। ट्रक का ड्राइवर घायल है। हादसे के वक्त कंटेनर जयपुर से बीकानेर, जबकि ट्रक बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here