मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। कैबिनेट मंत्री और एक पुलिस कर्मचारी का लफड़ा जोर पकड़ता जा रहा है। भजनलाल सरकार ने समय रहते डैमेज कंट्रोल नहीं करने की स्थिति में मजबूरन कैबिनेट मंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पीड़ा जाहिर करनी पड़ी।
भजनलाल सरकार ने आज में घी डालने का किया काम
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के खिलाफ महेश नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज होने से भजनलाल सरकार ने आज में घी डालने का काम कर दिया। भजनलाल सरकार ने मामले को शांत करने की बजाय बढ़ाने जैसा काम किया है। यदि मुकदमे को लेकर प्रदेश की जनता उग्र हो जाती है तो जयपुर में होने राइजिंग राजस्थान का प्रोग्राम असफल होने की संभावना बढ़ जाएगी, जिसके जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे।
मेरे खिलाफ किसके शह पर हुआ मामला दर्ज – डॉक्टर किरोडी लाल
गौरतलब है कि राजस्थान प्रदेश में पूरा सरकारी लवाजमा राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रखा है। लेकिन महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा द्वारा डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से राइजिंग राजस्थान से पहले भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ हो गए हैं। जो कार्यक्रम के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
आपको बता दे, किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को प्रेस क्लब, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। सीआई कविता शर्मा इतनी असरदार है कि कांग्रेस के शासनकाल में भी उसका बाल बांका नहीं हुआ। अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जो अपने आप में काफी गंभीर स्थिति है।
मेरे खिलाफ किसके इशारे पर मुकदमा दर्ज हुआ मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं – डॉक्टर किरोड़ी लाल
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मेरे खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है, उसके बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही बता सकते हैं। किसके कहने पर और किसके इशारे पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सीआई कविता शर्मा देर रात गई थी जबरन उठाने
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीआई कविता शर्मा देर रात एक युवती मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने गई थी। मुझसे गलती हो गई कि मैं उन्हें बचाने के लिए मौके पर चला गया। आगे से मैं मौके पर नहीं जाऊंगा, क्योंकि ऐसा करने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया।
मंजू शर्मा की दादी की मौत के लिए जिम्मेदार एसएचओ कविता शर्मा
भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सीआई कविता शर्मा मंजू शर्मा के घर में जबरन घुसी। उसके माता-पिता ने उन्हें मना भी किया। वह जबरन घुसकर मंजू शर्मा को उठा लाई। इससे उसकी दादी दहशत में आ गई। आज उसकी दादी की मौत हो गई है। मंजू शर्मा की दादी की मौत के लिए जिम्मेदार एसएचओ कविता शर्मा है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कविता शर्मा की गैर कानूनी हरकतों के बारे में डॉक्टर किरोडी लाल ने प्रधानमंत्री का दिखाया वीडियो
डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण की क्लिप दिखाते हुए कहा- भारतीय नागरिक संहिता पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने एक सभा में कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बिना लिखित में सूचना दिए हिरासत में नहीं ले सकता है। सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा। ऐसा कभी नहीं हो सकता।
मुझे सब पता है किसके इशारे से हुआ था मुकदमा दर्ज, भाजपा अध्यक्ष से मिलने के बाद करूंगा खुलासा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कविता शर्मा को कौन-कौन से अधिकारी और नेता बचा रहे हैं। इसका खुलासा भी मैं जल्द करूंगा। उन्होंने कहा- मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से पूछने के बाद आप लोगों को बताऊंगा कि सीआई कविता शर्मा को कौन-कौन से अधिकारी अब तक बचाते आए हैं। वहीं कौन-कौन से नेता इसमें शामिल हैं।
मीडिया के सवालों पर भड़के किरोड़ी
संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सवालों पर भी किरोड़ी लाल मीणा उसे समय भड़क गए जब किरोड़ी से पूछा गया कि सरकार तो आपकी ही है। इस पर किरोड़ीलाल मीणा भड़क गए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार का अधिकारी सो जाए तो क्या मेरी जिम्मेदारी नहीं है। सरकार होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर भी किरोड़ी लाल मीणा ने तीन बार कहा कि मैं क्या कहने के लिए आया हूं, मैं क्या कहने के लिए आया हूं, मैं क्या कहने के लिए आया हूं। सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा।
कविता शर्मा और उनकी बहनों ने बनवाये थे फर्जी पट्टे
पत्रकारों को दस्तावेज दिखाते हुए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने खुलासा करते हुए सीआई कविता शर्मा पर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2017 में कविता शर्मा और उनकी बहनों पर एक प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाने का मामला भी दर्ज हुआ था, लेकिन डीजी ने इस मामले में चार्जशीट पेश नहीं होने दी। वहीं उनकी कार्यशैली को लेकर डीसीपी ईस्ट कमिश्नर को दो बार लेटर लिख चुके हैं। एक बार उन्होंने कविता शर्मा को निलंबित करने के अनुशंसा की तो दूसरी बार उन्होंने कविता शर्मा को नॉन फील्ड करने के लिए कहा, लेकिन उसे पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अपराधी किस्म का आदमी कैसे बच रहा है, इस बात पर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने चिंता जाहिर की।
किरोड़ी लाल ने लिखा डीजीपी को लेटर लिखकर कविता शर्मा पर FIR दर्ज करने की मांग
अपने लेटर पैड पर किरोड़ीलाल मीणा ने डीजीपी यूआर साहू के नाम एक लेटर भी लिखा। इसमें थानाधिकारी कविता शर्मा को तुरंत निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, उसके इस कृत्य के लिए तत्काल एफआईआर दर्ज करने, एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच किसी उच्चाधिकारी से कराने और पुलिस विभाग में इस प्रकार के व्यवहार को रोकने के लिए कठोर दिशा-निर्देश लागू करने की मांग की गई है। किरोड़ी ने लिखा- यह मामला पुलिस विभाग के अनुशासन और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अत्यंत गंभीर है। कृपया इस मामले में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुझे इस संबंध में की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी शीघ्र प्रदान करें।
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के पत्र पर क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। बहरहाल, राजस्थान सरकार सीआई कविता शर्मा को तुरंत गिरफ्तार कर मामले को शांत करना चाहिए।
भजनलाल सरकार पूरी तरह विफल : कांग्रेस
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोशल प्लेटफॉर्म पर भजनलाल सरकार को विफल करार दिया।
सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रेस मीडिया को भी किया कटघरे में खड़ा
आपको बता दे, डॉक्टर किरोडी लाल मीणा तथा सीआई कविता शर्मा एस एच ओ महेश नगर का मामला इतना तूल पकड़ता जा रहा है कि सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में ट्वीट देखने को मिल रहे है।
प्रेस मीडिया पत्रकार सम्मेलन में किरोड़ी लाल मीणा की उन बातों का खुलासा नहीं किया जिसमें महेश नगर थाने की थाना अधिकारी कविता शर्मा के काले कारनामे के बारे में बताया था