मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। जन-जन के लोकप्रिय एवं हृदयसम्राट डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के अचानक पेट दर्द होने के साथ-साथ एसिडिटी बन गई। स्वास्थ्य नरम होने के कारण डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें, दौसा विधानसभा क्षेत्र की उपचुनाव में दिन-रात प्रचार करने के कारण अभी रेस्ट में चल रहे थे। लेकिन अचानक पेट दर्द एवं एसिडिटी की शिकायत होने के कारण राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उसके परिजन और स्टाफ के सदस्य उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को तुरंत मेडिकल आईसीयू में भर्ती कर दिया गया।
एसएमएस सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के डॉक्टर्स एवं प्रशासन ने बताया कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को पेट में दर्द, उल्टी, जलन और एसिडिटी की शिकायत हुई थी। इस वजह से कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को इमरजेंसी में एडमिट कर उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक डॉ. मीणा को पहले भी इलाज चल रहा था। उन्हें जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर सी.एल. नवल की यूनिट में भर्ती किया है। अब उनकी तबीयत थोड़ी ठीक है। आज उनके इंवेस्टिगेशन करवाए जाएंगे। बुधवार शाम तक जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को छुट्टी मिलने की पूरी-पूरी संभावना है।
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के शुभचिंतक सोशल मीडिया के माध्यम से एवं फोन करके उनके स्वस्थ होने की ईश्वर से कुशल कामना के साथ आपस में समाचार शेयर कर रहे हैं।