किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन को उपचुनाव में हारने की असली वजह आई सामने

0
65
Oplus_131072

मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव में दौसा विधानसभा क्षेत्र की असली कलह की जड़ अब खुलकर सामने आ गई है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने चुनाव परिणाम आते ही इस बात की पोस्ट सोशल मीडिया के अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाल कर अपनी पीड़ा जाहिर की थी कि जयचंदों में पीठ में छुरा घोपा है, जिस वजह से मेरे लक्ष्मण जैसी भाई को हार मुंह देखना पड़ा।


एससी एसटी कर्मचारियों के तबादलें का मामला
आपको बता दे, सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के दौसा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा का लेटर पैड एससी एसटी कर्मचारियों के तबादलें को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भेजा गया लेटर पैड सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो रहा है। पता नहीं किस कारण से उपचुनाव से पहले ऐसी खबर को सोशल मीडिया पर क्यों दबा रखी थी, उसका जवाब दो बाद में मिलेगा। बहरहाल भारतीय जनता पार्टी के दौसा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा का लेटर पैड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।


सोशल मीडिया का नमूना
दौसा में BJP के जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा की दौसा में तैनात आदिवासी समाज के कर्मचारियों से नफरत का पत्र सामने आया है, जिसे देखिए, इन्होंने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को कमजोर करने के लिए आदिवासी समाज के 38 प्रिंसिपल के ट्रांसफर करवा दिए थे, लेकिन डॉक्टर साहब के बदौलत वो रुके थे।

वोटिंग दिन वाली कॉल रिकॉर्डिंग वायरल


शिक्षा विभाग ने मीणा समाज अधिकारियों के किए थे ट्रांसफर
यह बात पूरी सौलह आने सही कि शिक्षा विभाग ने दौसा जिले के एक ही जाति विशेष के लोगों का बड़ी संख्या में स्थानांतरण किये थे। लेकिन जो लेटर पैड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे उपचुनाव के लिहाज से नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक लिस्ट सामने आई है। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा के लेटर पैड पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को दौसा विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थ 33 प्रिंसिपल व शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर की डिजायर लिखी हुई है। ठीक इसी भांति शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण किया था।

प्रभु दयाल शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष दौसा


दौसा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा का लेटर पैड 1 जुलाई 2024 को शिक्षा मंत्री के नाम लिखे पत्र में 33 प्रिंसिपल व शिक्षा अधिकारियों का बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही व जालौर ट्रांसफर करने की डिजायर की गई थी। जिनका विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता से पहले जारी लिस्ट में बाड़मेर जैसलमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व सिरोही जिलों में ट्रांसफर किया गया था। लिस्ट जारी होने के बाद शिक्षा महकमें के साथ राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था कि समाज विशेष के अधिकारियों को टारगेट कर ट्रांसफर किया गया है। स्थानांतरण लिस्ट जारी होते ही डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने स्थानांतरण को तुरंत रुकवा दिया था।
यह है शिक्षा विभाग की स्थानांतरण लिस्ट


चुनाव की आचार संहिता से पहले शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी
हालांकि उपचुनाव के रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने अपील करते हुए लिखा- दौसा उपचुनाव के परिणाम के पश्चात सोशल मीडिया पर कुछ लोग अतार्किक भाषा लिख रहे हैं, मेरी आप समस्त कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों से अपील है कि वे किसी अन्य की देखा-देखी में किसी भी वर्ग, समाज या व्यक्ति के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करें, मैंने सदा से ही सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर राजनीति की है। सामाजिक समरसता बनाए रखें।
उपचुनाव के प्रत्याशी जगमोहन मीणा व महवा विधायक राजेन्द्र मीणा की अपील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटपेड कांड के बारे में जगमोहन मीणा के भतीजे व महवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने भी अपील करते हुए लिखा कि दौसा में सभी समाजों का पूरा समर्थन प्यार मिला। हार-जीत होती रहती है, लेकिन कोई भी व्यक्ति किसी समाज पर उंगली नहीं उठा सकता। मेरा सभी अपनों से अनुरोध है कि संयम से रहें। मेरा सभी समाज के लोगों से निवेदन है कि अनर्गल बयानबाजी पर ध्यान नहीं दें। यह बात अलग है कि मामले को शांत करने का प्रयास किये जा रहा है, लेकिन हकीकत नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।