थप्पड़ मार कर मेरा काम नरेश मीणा ने कर दिया – सांसद हनुमान बेनीवाल

0
49

मीनेश चन्द्र मीना
  हैलो सरकार ब्यूरो चीफ
जोधपुर। उपजिला मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारने का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान प्रदेश की लगभग सभी तहसील मुख्यालयों पर आम जनता नरेश मीणा को निर्दोष मानकर सरकार से उन्हें रिहा करने के लिए उचित माध्यम से ज्ञापन दे रहे हैं। किसी बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थन में उतर आए हैं। बेनीवाल ने नरेश मीणा का समर्थन करते हुए कहा- नरेश ने सही किया है। नरेश मीणा एसडीएम को एक थप्पड़ की बजाय उसे तो तीन-चार थप्पड़ मारने चाहिए थे।

जोधपुर में विशाल सभा को संबोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल


घटना को जाट वर्सेज मीणा बनाने की क्या आवश्यकता है – बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम अमित चौधरी मेरे नागौर में भी रहा हुआ था। इसने मेरे लोगों को कितना तंग किया, तुम्हें पता है? किस तरह माइनिंग पर रेड पड़ी थी, बंद किया था। इस घटना को जाट वर्सेज मीणा बनाने की क्या आवश्यकता है? जातियों को लड़ाना ठीक नहीं रहता है।

13 नवंबर को उनियारा देवली विधानसभा उपचुनाव की दौरान थप्पड़ कांड


एसडीएम अमित चौधरी को तीन-चार झापड़ और तो अच्छा होता – सांसद बेनीवाल
जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड के सिलसिले में विशाल सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने अमित चौधरी के बारे में कहा – अच्छा हुआ इसके एक झापड़ (थप्पड़) मारी, उसके तीन-चार झापड़ धरनी चाहिए थी। अच्छा रहा। मैं मार नहीं पाया। मेरे वाला काम नरेश ने कर दिया। ठीक किया। अब हर जगह मैं ही थोड़े मारता घूमूंगा। बेनीवाल सोमवार को जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर हुई विरोध सभा में बोल रहे थे। जगह-जगह से समरावता गांव के निवासियों। को न्याय दिलाने के बारे में सरकार को ज्ञापन दिए जा रहे हैं।


मामले को जबरदस्ती जाट – मीणा मत बनाओ :-
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आप समाज की सोशल मीडिया पर क्यों बात कर रहे हो? आप जानते हो, उसके बारे में कौन है? कहां का रहने वाला है? उसकी क्या हिस्ट्री है? जबरदस्ती जाट-मीणा बना रहे हो। जिसने थप्पड़ खाया और जिसने थप्पड़ मारा, वो कैसा है। उन दोनों के बारे में पता तो होना चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल


नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर और एसडीएम रहे हैं अमित चौधरी :-
सभा को संबोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि अमित चौधरी नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर और एसडीएम रहे हैं। अमित चौधरी 1 अप्रैल 2020 से 10 अगस्त 2020 तक नागौर में असिस्टेंट कलेक्टर रह चुके हैं। इसके बाद 5 अगस्त 2021 तक नागौर एसडीएम रहे। नागौर से उनका तबादला असनावर एसडीएम पद पर हुआ था। यहां से उन्हें हिंडौली एसडीएम लगाया गया था। हिंडौली एसडीएम रहते हुए 28 अक्टूबर 2022 को सरकार ने एपीओ कर दिया था।
नरेश मीणा ने पोलिंग बूथ पर मारा था थप्पड़ :-
गौर तलब है कि 13 नवंबर को प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता (टोंक) गांव में उपचुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर थे। इसी दौरान नरेश मीणा ने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की तो SDM अमित चौधरी ने उन्हें रोका। इसके बाद नरेश ने तैश में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया।

मृतका का अनीता चौधरी के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए संसद बेनीवाल



अनीता चौधरी हत्याकांड को कमजोर करने की कोशिश :-
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अनीता चौधरी हत्याकांड में समाज के धरने को खत्म करवाने के लिए सरकार समाज के ही थानेदार, सीआई को भेजकर टास्क दे रही है। उन्हें भी अच्छी पोस्टिंग की चाहत है। हमारे ही समाज के अफसर अच्छी पोस्टिंग के प्रलोभन में इसे कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे समाज के ही अफसरों को भेजकर धरना समाप्त कराया जा रहा है। यह बहुत बड़ी कमी है। यही दुर्भाग्य है। यह सरकार की सोची समझी चाल है जाट समाज से राजस्थान सरकार से इसका जवाब लेना चाहिए।
अफसर सस्पेंड होते हैं, तब याद आता है समाज :-
सांसद बेनीवाल ने जोर देकर कहा कि आज जो अफसर सरकार को खुश करने के लिए धरना समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इन्हें नंबर बढ़ाने हैं। अच्छी पोस्टिंग का लालच है। ये ही अफसर जब फंसते हैं तो लाखों देते हैं। जब ये सस्पेंड होते हैं, तब इन्हें समाज याद आता है। यही तो दुर्गति है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख ने कहा – ‘कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गमछा हिलाता रहता है, इसके अलावा कोई सूझता ही नहीं’
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि  राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी मिले हुए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यूं तो हर जगह गमछा हिलाता रहता है। अनीता हत्याकांड हो गया, इस पर अब तक क्यों नहीं बोला? जोधपुर में हुई इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके बारे में एक शब्द नहीं बोला। मैं सबकी लड़ाई लड़ता हूं। अगर अनीता दूसरे समाज की भी होती तो भी मैं उसके लिए लड़ता। जहां भी किसी के साथ अन्याय होता है, मैं उसके लिए लड़ता हूं। हर राजनेता को वंचितों के लिए लड़ना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here