मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
श्री गंगानगर। जिले की पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 19 बीबी में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। जिला कलेक्टर को कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि उनके पति एक नंबर दारुबाज हैं। फिर क्या था, जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने सभी को बुलाया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
ग्रामीणों के आए विभिन्न समस्याओं के परिवाद :-
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार हर जिला कलेक्टर को चौपाल आयोजित करने के निर्देश दे रखे हैं। इसी के चलते श्री गंगानगर जिला कलेक्टर, जो की स्त्री रोग विशेषज्ञ भी है, रात्रि चौपाल का आयोजन किया था। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। इनमें जोहड़ पायतान सही करवाने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, भूमि आवंटन प्रकरण में कार्रवाई करने, पट्टा नवीनीकरण करने, रास्ता विवाद में रास्ता खुलवाने, गांव 6 ईई में नाकारा खालों को सही करवाने, वार्ड नंबर तीन में पेयजल सप्लाई नियमित करने, वसीयत के अनुसार मकान और भूमि का नामांतरण करने, वॉटर वर्क्स से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने, रोड लाइट की मरम्मत और बिजली का खंबा हटवाने सहित अन्य परिवाद दिए गए।
जिला कलेक्टर ने दिलवाई 18 जनों को नशा मुक्ति की शपथ :-
इसी चौपाल में बेवड़ों की पत्नियों ने भी अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि हमारे आदमी शाम होते ही दारु पीने के लिए घर आने के बजाए इधर-उधर भटकते हैं। तुरंत जिला कलेक्टर डॉ मंजू ने 18 जनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई। इसके पश्चात डॉ. मंजू द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जिले में नशामुक्ति के लिए जारी ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एकजुट हों और ऐसी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सभी से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान करते हुए उपस्थितजनों को नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलवाई।
आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए :-
इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर उक्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाने सुनिश्चित किया जाए।
मौके पर यह लोग रहे मौजूद :-
रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, आबकारी अधिकारी श्रीमती शिवा चौधरी, तहसीलदार दर्शना देवी, डॉ. मुकेश मेहता, श्री गिरजेशकांत शर्मा, श्री विक्रम सिंह, डॉ. नरेश गुप्ता, श्री मोहनलाल, बीडीओ, सरपंच श्री महावीर बिश्नोई, श्री विक्रम ज्याणी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित रहे।