डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़ में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना

0
66

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग (दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान) के अनेक भागों में 24 से 26 अगस्त के दौरान भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। 25 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) होने की संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियों में 27 अगस्त से कमी होने की संभावना है।


कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा :-
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चितौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ तथा पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी तथा बांसवाडा, सिरोही जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भूंगड़ा (बांसवाड़ा) में 131.0 mm व पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन (पाली) में 75 mm बारिश दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here