उपचुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) शुरू : दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

0
75
Oplus_131072

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया की राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन के निर्देशानुसार 26 सितम्बर, गुरूवार से  अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की प्रक्रिया राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शुरू हो गई है।


6 विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम द्वारा हुई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी :-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के लिए मशीनों की जांच प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होती है। एक विधानसभा क्षेत्रा के लिए मतदान के लिए आवश्यक कुल मशीनों की संख्या के 200 प्रतिशत की प्रथम स्तरीय जांच की जाती है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आज रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेंगलुरू के 6 विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य प्रारंभ किया गया है। यह कार्य 2 अक्तूबर तक पूरा होना संभावित है।


ईवीएम मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन करेगा भारत निर्वाचन आयोग :-
  एफएलसी प्रक्रिया के दौरान ईवीएम की बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपीएटी की जांच की जाती है। अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के दौरान लगभग 281 केन्द्रों पर मतदान होगा। इसके लिए जिले में 562—562 बीयू, सीयू  और  वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एफएलसी की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती संजू शर्मा एवं उनके दल की गई। एफएलसी के बाद ईवीएम मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद होगा।


दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद  :-
उन्होंने बताया कि एफएलसी के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री रामप्रकाश शर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि श्री दिव्यन्दु शर्मा व श्री जगन्नाथ गोयल तथा सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि श्री भोलाराम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here