रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
नई दिल्ली। आपने ईमेल, ई-बुक, ई-पेमेंट जैसे नाम तो खूब सुन चुके हों, परन्तु ई-शौचालय का नाम पहली बार सुन रहे हो। जी हां, यह बात पूरे सौलह आने सही है। भारत में स्वच्छता का दायरा बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं, जो स्वच्छता को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़ कर, अभिनव समाधानों द्वारा संचालित हैं।
2 अक्टूबर 2014 से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत :-
गौरतलब है कि देश में 2 अक्टूबर 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत के बाद से, स्वच्छ, सुरक्षित और आसानी से सुलभ सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर बढ़ रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ने शहरों में 6.36 लाख सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों को एकीकृत किया है, जिससे देश के स्वच्छता के बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाया है ।
‘एक स्मार्ट ई-टॉयलेट’ की शुरुआत : आधुनिक सुविधाओं से लैस :-
स्वच्छ भारत मिशन एक दशक पूरा कर रहा है और ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम के अंतर्गत सातवां वर्ष मना रहा है। अब प्रौद्योगिकी-आधारित, उपयोगकर्ता-अनुकूल साफ-सफाई के तरीकों पर फोकस किया जा रहा है। इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने ‘एक स्मार्ट ई-टॉयलेट’ की शुरुआत की है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
हैदराबाद में लू-कैफे की स्थापना जनता के लिए स्मार्ट शौचालय उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रमुख पहल है । ये सुविधाएँ एक सार्वजनिक शौचालय और एक कैफ़े को आपस में जोड़ती हैं। यह कैफे न केवल लोगों को तरो-ताजा होने के लिए, बल्कि खाने-पीने के लिए एक आरामदायक स्थान उपलब्ध करवाता है ।
मुसाफिरों के लिए शौचालय के आस-पास कैफे बनाया गया है । सौंदर्य की दृष्टि से आकर्षक और शानदार तरीके से डिज़ाइन किए गए लू कैफे लोगों को नए तरीके से सार्वजनिक स्वच्छता का अनुभव करवाते हैं।
सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल :-
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ ने भी इसी तरह सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत शहर भर में 26 स्थानों पर आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया है। ये स्मार्ट शौचालय आधुनिक सुविधाओं और इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों से लैस हैं, जिससे इनके रख -रखाव में भी आसानी होती है । दरवाज़ा खोलते ही स्वचालित फ्लशिंग सक्रिय होता है । पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरे, वॉयस असिस्टेंट, पावर बैकअप और स्वचालित फ्लशिंग सेंसर जैसी सुविधाएँ सार्वजनिक स्वच्छता के लिए एक नया मानक स्थापित करती हैं।
वायरस और बैक्टीरिया-मुक्त :-
महाराष्ट्र के नागपुर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग गुलाबी और नीले रंग के स्मार्ट ई-शौचालय जेंडर-संवेदनशील बुनियादी ढाँचे पर ध्यान केंद्रित करते हैं। ये सुविधाएँ स्वचालित फ्लशिंग से सुसज्जित हैं, ईवी किरणों द्वारा कीटाणुरहित होती हैं, भुगतान आधारित है और स्वच्छता तथा पहुँच सुनिश्चित करती हैं। पुरी के मालतीपतपुर बस स्टैंड पर एआई-आधारित स्मार्ट शौचालयों को रखने के लिए यूवी लाइट की सुविधा है। पूर्वी भारत में भुगतान-करके-उपयोग की सुविधा अपनी तरह की पहली सुविधाओं में से एक है, जो इस क्षेत्र में स्वच्छता प्रौद्योगिकी के लिए एक नया मानक स्थापित करते है।
सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, इन्सिनरेटर, बेबी फीड भी उपलब्ध :-
तिरुवनंतपुरम जैसे अन्य शहरों में चिड़ियाघर में स्मार्ट शी टॉयलेट जैसे स्मार्ट ई-शौचालय स्थापित किए हैं, जो छोटे बच्चों और माताओं के लिए बहुत ज़रूरी सुविधा प्रदान करते हैं। ये सुविधाएँ मानव रहित हैं, स्टील से बनी हैं, इनमें सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, इन्सिनरेटर, बेबी फीड स्टेशन और बहुत सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।