सांभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया संविधान दिवस

0
58
Oplus_131072

मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। मंगलवार को पूरे देश में जगह-जगह भारतीय संविधान के उपलक्ष में संविधान दिवस मनाया जा रहा है।
डॉ.भीमराव अंबेडकर चेतना समिति, सांभर लेक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संविधान दिवस के उपलक्ष पर 26 नवंबर, 2024 को डॉ.भीमराव अंबेडकर चेतना समिति, सांभर लेक द्वारा अंबेडकर भवन में संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित समिति के सभी सदस्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात समिति के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर डॉ.ज्ञान प्रकाश दायमा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान का निष्ठा पूर्वक पालन करने की शपथ दिलवायी गई।

संविधान दिवस के अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माला अर्पण करते हुए समिति के लोग


इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों को समिति अध्यक्ष विनोद दुलारिया ने संबोधित करते हुए भारतीय संविधान को सबसे पवित्र ग्रंथ बताया तथा संविधान का निष्ठा पूर्वक पालन कर सुसभ्य नागरिक होने का आह्वान किया। उपस्थित सभी सदस्यों को संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन-पाठन करवाया गया।

संविधान प्रस्तावना के का पाठ करते हुए उपस्थित लोग


संविधान दिवस के कार्यक्रम में समिति के लीगल एडवाइजर चांदमल सांभरिया, ताराचंद तंवर, ह्यूमन राइट्स पब्लिक एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल नोगिया, पूर्व पार्षद  नानकराम गेहनोंलिया, कोषाध्यक्ष नंद किशोर सांभरिया, गिरधारी गेहनोलिया, सेवानिवृत्ति इंस्पेक्टर रवि शंकर सांभरिया, एडवोकेट अखिलेश दायमा, पुलिस कर्मी पवन गेहनोलिया, सेवानिवृत्ति रेलवे कर्मचारी जगदीश प्रसाद सुणिया वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र दुलारिया, रेलवे कर्मचारी मिश्रीलाल बोकोलिया, व्याख्याता महेंद्र कुमार दायमा, अध्यापक राजेंद्र प्रसाद दोतानिया, बंसीलाल मलिंडा, कुणाल गेहनोलिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here