राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ

0
17
Print Friendly, PDF & Email

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है —
“जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, मैं अपने देश के सभी नागरिकों और विदेश में रहने वाले भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।


मानवता के लिए प्रेरणादायक है श्रीमद्भगवद्गीता :- 
जन्माष्टमी के दिन हम भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं। खुशी का यह त्यौहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच संवाद का ग्रंथ, श्रीमद्भगवद्गीता, संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा और ज्ञान का शाश्वत स्रोत है।
भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें :-
आइए, इस अवसर पर हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें और देश की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लें।”