मीनेष चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। शासन सचिव पशुपालन एवं गोपालन डॉ समित शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में पशु पालन विभाग के अधिकारियों तथा औषधि आपूर्ति करने वाले फर्मों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
औषधियां और सर्जिकल आइटम्स की आपूर्ति :-
बैठक में शासन सचिव ने औषधि आपूर्तिकर्ता फर्मों को निर्देश दिये कि वे आदेशों के विरूद्ध तुरंत पशु चिकित्सा संस्थानों को औषधियां और सर्जिकल आइटम्स की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को औषधि विक्रेता फर्मों के भुगतान संबंधी समस्याओं का निस्तारण कर उनके भुगतान की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए।
पशु को अपनी जान गंवानी नहीं पड़े :-
शासन सचिव ने कहा कि प्रदेश की सरकार पशुधन और उनके कल्याण के लिए संकल्पित है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ पशु चिकित्सा सेवा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि औषधि और चिकित्सा के अभाव में किसी पशु को अपनी जान न गंवानी पड़े इस बात की पुख्ता व्यवस्था की जानी चाहिए।
बैठक में रहे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित :-
बैठक में पशुपालन निदेशक डॉ भवानी सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक डॉ आनंद सेजरा, डॉ पी सी भाटी तथा डॉ सुरेश मीना और औषधि विक्रेता फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।