ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर महाकाली मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा

0
9
Oplus_131072

मीनेश चंद्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

लालसोट। दौसा जिले के तहसील लालसोट के महाकाली मंदिर प्रांगण में गुरुवार रात को अनुराग सेवा संस्थान ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाकाली मंदिर प्रांगण में अनुराग सेवा संस्थान ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करते हुए ।
हाथों में तिरंगा लहराते लोग

सामूहिक रूप से संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ –

लालसोट शहर एवं आसपास के लोगों ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हाथ में तिरंगा लेकर भाग लिया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ के बाद सभी ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान मंदिर प्रांगण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी एसपी दिलीप मीणा और थाना अधिकारी श्रीकिशन मीणा सहित पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे गए।

खाकी हमेशा आमजन की सुरक्षा के लिए तैयार – मीणा

कार्यक्रम की कानून एवं व्यवस्था को संभालते हुए पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा ने कहा कि खाकी हमेशा आमजन की सुरक्षा के लिए तैयार रहती है। कार्यक्रम में संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा, सोनू बिनौरी, अध्यक्ष अंशुल सोनी, उपाध्यक्ष मनोज भट्ट, शिव शंकर जोशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। संस्था के सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here