MLA रिश्वत कांड :: रिश्वत की रकम को जमीन में गाड़ी, ACB ने की बरामद, MLA 2 दिन पुलिस रिमांड पर

0
5

मीनेश चंद्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

जयपुर।  रिश्वत प्रकरण में बागीदौरा (बांसवाड़ा) के भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल के रिश्वत में लिए 20 लाख रुपए सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने (ACB) ने बरामद कर लिए। विधायक ने पैसा भांजे को दे दिया था।

रिश्वत की रकम को MLA का भांजा लेकर हुआ था फरार –

गौर तलब है कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने रिश्वत की रकम को भांजे को दिए और भांजे ने पैसे रिश्तेदार को दे दिए, जिसने जमीन में गाड़ दिए। ACB टीम ने जमीन में दबे रुपए निकाल लिए। 4 मई को जब ACB टीम विधायक के आवास पर पहुंची थी तो एक व्यक्ति ये रुपए लेकर भाग गया था।

जमीन में से रुपए निकालते हुए

मोबाइल सर्विलांस के आधार पर रिश्तेदार को पकड़ा –

ACB की टीम ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर विधायक के रिश्तेदार जसवंत को लेकर आई। करीब ढाई घंटे की पूछताछ के बाद ACB को जसवंत ने बताया कि पैसे जगराम के पास है। इसके बाद टीम जसवंत को लेकर जगराम के जयपुर के प्रतापनगर स्थित इंदिरा गांधी नगर उसके घर लेकर गई। जहां जमीन में दबाए रुपए बरामद किए। पूछताछ में सामने आया कि विधायक ने पैसा लेकर अपने भांजे रोहित को दिया था। रोहित पैसा लेकर विधायक आवास से निकला था। फिर रिश्तेदार जसवंत को पैसा देकर कहा- यह पैसा परिचित जगराम को देना और छिपा देना। इसके बाद जसवंत पैसा लेकर जगराम के घर इंदिरा गांधी नगर गया था। पैसा देकर बोला की प्रॉपर्टी की डीलिंग नहीं हुई है, इसलिए इस पैसे को घर में कही पर छिपा दे। इसके बाद दोनों ने मिलकर पैसा जमीन में दबा दिया था।

Oplus_131072

कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर सौंपा –

इधर, विधायक जयकृष्ण पटेल को ACB ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने विधायक और उसके चचेरे भाई को दो दिन की रिमांड पर सौंप दिया। कोर्ट से बाहर आने के बाद विधायक जयकृष्ण पटेल ने कहा- मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके बाद ACB टीम विधायक को मुख्यालय लेकर चली गई। वहीं, दूसरी तरफ ACB ने विधायक क्वार्टर्स के सभी सीसीटीवी फुटेज को सीज कर लिया है। सर्वर रूम की एफएसएल से जांच करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here