मीनेश चन्द्र मीना
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख
जयपुर। राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान को लेकर पूरे विश्व में अपनी वाहवाही का ढिंढोरा पीट रहे हैं तो दूसरी ओर भारत के संविधान के तहत जिस वर्ग के उदार एवं कल्याण के प्रति सरकारें वचनबद्ध है उनकी अनदेखी की तस्वीरें सामने आ रही है।
भजन लाल सरकार की भेदभावपूर्ण व्यवहार नीति की पोल पट्टी
गौरतलब है कि राजस्थान निवासी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाडर्स धारी लेखक, अभिनेता, गीतकार व निर्देशक बाबूलाल मीना ने राजस्थान की वर्तमान भजन लाल सरकार की भेदभावपूर्ण व्यवहार नीति की पोल पट्टी खोलते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रति धीमी कार्यशैली और भेदभाव एवं पक्षपात करने का आरोप लगाया है। बाबूलाल मीना ने सरकार की व्यवहार नीति की पोल पट्टी खोलते हुए बताया कि सीने इतिहास मे बाँलीवुड मे आदिवासी मीणा जनजाति के गौरवशाली इतिहास पर रिसर्च करने के बाद हिन्दी फिल्म ” स्वाभिमान दा ऑक्सीजन ” का निर्माण किया है । 2 घण्टे 42 मिनिट लम्बी इस फिल्म में आदिवासी मीणा जनजाति के गौरवशाली इतिहास को 11 वी शताब्दी के उत्तरार्द्ध से लेकर वर्तमान काल तक की हर सम्भव महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ एक लाजवाब प्रेम कहानी के जरिये दिखाया गया है । इस फिल्म की सम्पूर्ण शूटिंग रंगीले राजस्थान की खूबसूरत लोकेसंस पर करते हुए राजस्थान राज्य की लगभग 60 प्रतिभाओं को भी इस फिल्म में काम करने के बेहतरीन अवसर दिये गये है।
फिल्म को टैक्स फ्री करवाने हेतु काफी समय से प्रयास कर रहे हैं बाबूलाल मीणा
बाबूलाल मीणा ने अपनी फिल्म ” स्वाभिमान दा ऑक्सीजन ” को टैक्स फ्री करवाने और ट्युरिज्म के लिए एडपट करवाने के बाबत माह जून, 2024 मे माननीय मंत्री डॉ श्री किरोडी लाल जी मीणा की सिफारिश सहित बादल झरवाल ने राजस्थान सरकार के समक्ष आवेदन भेजा था । लेकिन विगत छ: महीनों से भी अधिक समय व्यतीत हो जाने पर भी इस सरकार ने हमारी फिल्म को टैक्स फ्री करने और ट्युरिज्म के लिए एडपट करने के सम्बन्ध में उन्हें कोई भी अंतिम निर्णय लेकर भजनलाल सरकार ने सूचित नहीं किया । फिल्म निर्माता निर्देशक बाबूलाल मीणा ने इस बाबत राजस्थान सरकार को कई बार स्मरणीय पत्र भी भेजे, लेकिन सरकार के गलत रवैए कारण चार बार फिल्म की रिलीज़ डेट में परिवर्तन करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से हमें कोई जवाब नहीं दिया गया ।
भजनलाल सरकार ने ” दी साबरमती रिपोर्ट ” को एक ही दिन में कर दिया था टैक्स फ्री
बाबूलाल मीणा ने आरोप लगाया कि जब इस सरकार ने ” दी साबरमती रिपोर्ट ” जैसी घटिया और प्रोपेगेंडा फिल्म को तुरंत टैक्स फ्री कर दिया तो हमारे सामने इस सरकार की सुस्पष्ट भेदभावपूर्ण व्यवहार नीति सामने आई। भजनलाल सरकार द्वारा हमारे साथ किये जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार की जानकारी लगने पर हमें दिल पर बहुत गहरा आघात लगा और जिसका परिणाम यह रहा कि हमनें दिनांक 14 दिसंबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की ऑफिसियल ईमेल पर सूचना भेज कर हमारे उस आवेदन को ही वापस ले लिया है। यकीनन यह सब हमने इस सरकार की सुस्पष्ट भेदभावपूर्ण व्यवहार नीति से व्यथित होकर ही किया है । जोकि एक महत्वपूर्ण तथ्य और सत्य को उजागर करने वाली ऐतिहासिक घटना है । और वह इस संदर्भ में की इस तरह की कोई अन्य घटना हमारे देश के सिनेमा इतिहास में भी घटित नहीं हुई है और विश्व सिनेमा जगत में भी इस तरह की घटना नहीं हुई है , जब किसी फिल्म मैकर ने सरकार की ऐसी भेदभावपूर्ण व्यवहार नीति से व्यथित होकर अपना आवेदन ही विरोध स्वरूप वापस ले लिया हो।