विधानसभा में गैर हाजिर रहेंगे किरोड़ीलाल मीणा, मिली अनुमति

0
91

रवि प्रकाश जूनवाल
हैलो सरकार ब्यूरो प्रमुख

जयपुर। आम चुनावों के बाद भजनलाल सरकार का पहला आम बजट के बाबत सभी विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा एवं प्रश्न काल के दौरान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पूरे विधानसभा सत्र में उपस्थित नहीं रहेंगे। इस बाबत आज विधानसभा में गैर हाजिर रहने पर वोटिंग करवाई गई।

गौर तलब है कि कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब डॉ किरोड़ीलाल मीणा पूरे बजट सत्र विधानसभा नहीं आ रहे थे। विधानसभा ने आज डॉ किरोड़ी को पूरे बजट सत्र सदन से गैर हाजिर रहने की अनुमति दे दी है।



आज प्रश्नकाल खत्म होते ही स्पीकर ने डॉ किरोड़ी लाल मीणा के पूरे बजट सत्र से सदन से गैर हाजिर रहने की अनुमति पर वोटिंग करवाई, जिसकी ध्वनिमत से अनुमति दे दी गई।

नियमानुसार सत्र के दौरान अगर कोई भी विधायक सदन में नहीं आता है तो उसे लिखित में स्पीकर को सूचना देनी होती है, स्पीकर फिर सदन में वोटिंग करवाकर राय पूछते हैं, तब सदन की बैठकों से छुट्टी दी जाती है।